दिल्ली: बदलते मौसम से गुलाबी ठंड का हो रहा एहसास, सुबह कोहरा छाने का ये है कारण

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली में सुबह के मौसम ने सभी को हैरान कर दिया. लोगों की नींद खुली तो आसमान में कोहरा छाया हुआ था. दिल्ली और एनसीआर में भी तापमान 15- 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा. पिछले कई दिनों से हो रही बारिश के कारण दिन के तापमान में गिरावट यानी अधिकतम तापमान पहले से ही देखने को मिल रहा था और बादलों की हल्की छटा के साथ ही रात और सुबह के तापमान में आई कमी ने कोहरे का रूप ले लिया.

Sardi Cold Weather 1

बारिश के कारण मौसम में नमी यानी उमस पहले से ही मौजूद थी लेकिन मौसम वैज्ञानिकों से लेकर आम लोगों को जो चीज हैरान कर रही है वह है मई के महीने में पड़ने वाला कोहरा. आइए जानते हैं मौसम का मिजाज इतना बदला क्यों है….

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

मई के महीने में पश्चिमी विक्षोभ का आना असामान्य

दिल्ली में बारिश की मुख्य वजह पश्चिमी विक्षोभ है. आमतौर पर पश्चिमी विक्षोभ भूमध्य सागर से बहने वाली नम हवाओं से आता है. इस कारण भारत के उत्तरी क्षेत्रों में सामान्यतः अक्टूबर से फरवरी माह तक ही वर्षा होती है यानी जैसे ही सूरज उगता है, उसका असर भारत में नहीं दिखता है. कई बार सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ अप्रैल के महीने तक भी देखे जाते हैं लेकिन मई के महीने में ऐसा सिस्टम बहुत कम देखने को मिलता है.

मई के महीने में इस वजह से होता है कोहरा

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, दिल्ली और उसके आसपास बादलों के छाने का सिलसिला शुरू हो गया है और इससे गुरुवार की रात और सुबह के तापमान में अचानक गिरावट आई और मौजूदा नमी ने कोहरे का रूप ले लिया लेकिन इस बार मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ मई महीने का आखिरी नहीं है. 5 मई से एक और पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की ओर बढ़ रहा है, जिससे पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश का नया दौर आ सकता है यानी 8 मई तक बादलों की आवाजाही जारी रहेगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

मई की ठंड ने क्लाइमेट चेंज पर बहस को दिया नया मोड़

एक बात तो तय है कि असामान्य महीनों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का आना चौंकाने वाला है और इसके पीछे मौसम वैज्ञानिकों को कोई खास वज़ह भी नहीं दिखाई दे रही है लेकिन इस तरह के बदलावों ने क्लाइमेट चेंज पर बहस को एक नया मोड़ दे दिया है. ऐसा माना जा रहा है कि पिछली बार गर्मी के महीनों में इतने सारे वेस्टर्न डिस्टरबेंस लगभग 55 साल पहले सन 1969 में आए थे.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

मई में हीटवेव की बजाए देशभर में सुहाना मौसम

इस समय एक तरफ वेस्टर्न डिस्टरबेंस से उत्तरी राज्यों में बारिश का सिलसिला चल रहा है. वहीं, दूसरी तरफ बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवातीय यानी साइक्लोनिक सिस्टम भी तैयार हो रहा है जो अगले कुछ दिनों में पूर्वी तट पर अच्छी खासी बारिश करेगा. कुल मिलाकर देशभर के लिए मई में हीटवेव की बजाए चर्चा का विषय बारिश और सुहाना मौसम बना हुआ है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit