चंडीगढ़ | हरियाणा के 2 जिलों में अगले 2 से 3 घंटे के अंदर बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी में झमाझम बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी चरखी दादरी में मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की संभावना जताई है. कैथल और करनाल में गरज चमक के साथ तेज हवाएं चलेंगी. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है.
अब ऐसा रहेगा मौसम
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा में 3 से 4 अप्रैल के बीच इन दो दिनों में बारिश के आसार हैं. दो दिन की बारिश से तापमान में गिरावट आएगी. इसका असर 6 अप्रैल तक रहेगा. इसके बाद, अधिकतम और न्यूनतम पारा में बढ़ोतरी होगी. अप्रैल के तीसरे सप्ताह की शुरुआत में लोगों को गर्मी का अहसास होगा. अनुमान लगाया जा रहा है कि राज्य के कई जिलों का अधिकतम तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है.
#NOWCAST HARYANA pic.twitter.com/e4z6ufFQBR
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) April 3, 2023
किसानों को हो रहा है भारी नुकसान
बता दें कि हरियाणा में लगातार मौसम बदलने की वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है क्योंकि इस वक्त गेहूं की फसल पकने को तैयार है तो दूसरी तरफ सरसों की फसल की कटाई हो रही है. ऐसे में किसानों को काफी नुकसान हो रहा है. सीएम ने किसानों के नुकसान को देखते हुए गिरदावरी के आदेश जारी कर दिए है. हरियाणा में ओलावृष्टि और बरसात का दौर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!