चंडीगढ़ | पहाड़ों में हो रही बर्फबारी और बरसात का असर हरियाणा जैसे मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. अलाम ये है कि हरियाणा की रातें शिमला से भी ज्यादा ठंडी हो रही हैं. बीते 24 घंटों के दौरान हिसार का न्यूनतम तापमान 8.6 डिग्री तक पहुंच गया. वहीं, शिमला का तापमान 9.2 डिग्री दर्ज़ किया गया है. रोहतक का तापमान सामान्य के मुकाबले 3.7 डिग्री लुढ़ककर 23.3 डिग्री दर्ज किया गया.
आज इन जिलों में धुंध का अलर्ट जारी
मौसम विभाग द्वारा जारी अलर्ट के अनुसार, आज 24 नवंबर को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में धुंध छा सकती है. मौसम विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में और ज्यादा कमी देखने को मिलेगी. पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है, जिसका असर मैदानी इलाकों में ठण्ड के रूप में देखने को मिल रहा है. विभाग द्वारा आज अंबाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सोनीपत और पानीपत में धुंध का येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं, फतेहाबाद, हिसार और जींद में गहरी धुंध का येलो अलर्ट जारी किया गया है. धुंध के चलते प्रदेश के कई जिलों में विजिबिलिटी 100 मीटर तक रही.
देश के 10 प्रदूषित शहरों में हरियाणा के 7 शहर शामिल हो चुके हैं. आज सुबह 9:30 बजे प्रदेश का घरौंडा 264 AQI के साथ सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर रहा. विशेषज्ञों का मानना है आने वाले दिनों में अगर बरसात होती है, तो प्रदूषण के खराब स्तर में सुधार होने की संभावना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!