चंडीगढ़, Haryana Mausam Update | हरियाणा में ठंड का आगमन महसूस हो रहा है. सुबह- शाम तापमान गिरने से ठंड महसूस हो रही है. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा आज गुरुवार को मौसम साफ रहने का अनुमान बताया है, लेकिन सुबह- शाम ठंड और बादलवाही भी देखने को मिल सकती है. विभाग का कहना है कि अगले एक सप्ताह तक इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा. हालांकि, तापमान में गिरावट ज्यादा न होने के चलते दिन में गर्मी का एहसास हो रहा है.
25 अक्टूबर के बाद बदलेगा मौसम
25 अक्टूबर के बाद दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है. आईएमडी चंडीगढ़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज हिसार जिले का न्यूनतम तापमान 16.7 डिग्री दर्ज हुआ है. वहीं अनुमान है कि अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. कल 17 अक्टूबर को प्रदेश का न्यूनतम तापमान 24 डिग्री और अधिकतम तापमान 36 डिग्री दर्ज किया गया था.
अगले एक सप्ताह तक इसी प्रकार मौसम साफ बने रहने की संभावना बनी हुई है. हालांकि, प्रदूषण का स्तर भी निरंतर बढ़ना शुरू हो चुका है. ऐसा हर साल सर्दियों की शुरुआत से ही होता है.
बीते 24 घंटों के दौरान ऐसा रहा मौसम
दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, रेवाड़ी, झज्जर, पानीपत और सोनीपत में हवा की गुणवत्ता खराब हो गई है. प्रदेश में अभी AQI 209 के आसपास बना हुआ है. यदि AQI 50 से कम होता है तो अच्छी वायु गुणवत्ता का पता चलता है. अगर AQI 300 से ज्यादा है, तो यह खतरनाक वायु प्रदूषण के स्तर को दर्शाता है. बीते 24 घंटे के दौरान हिसार के तापमान में 0.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है.
वहीं, सिरसा, अंबाला, फतेहाबाद और कुरुक्षेत्र में भी न्यूनतम तापमान 20 डिग्री के आसपास बना हुआ है. बात करें अगर अन्य जिलों की तो यहाँ भी तापमान 20 डिग्री से नीचे ही दर्ज किया गया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!