Weather Update: हरियाणा में बदला मौसम का मिजाज, आज इन जिलो में होगी बारिश

चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में सोमवार सुबह से ही बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है. अधिकतर जिलों में सुबह से ही आकाश में बादल छाए हुए हैं. चंडीगढ़ में सुबह के समय हल्की बारिश भी हुई है. कुल मिलाकर, मौसम अभी सुहावना बना हुआ है और इससे तापमान में भी गिरावट आई है. आज कई जिलों में बरसात की संभावना है.

Barish Weather

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

मौसम विभाग के मुताबिक, आज राज्य में बारिश की संभावना है. विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तरी हरियाणा और दक्षिण व दक्षिण पूर्वी हरियाणा के साथ-साथ पश्चिम और दक्षिण पश्चिम हरियाणा के सभी जिलों में बारिश की संभावना है. इसे लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. हालांकि, कल यानी 17 अक्टूबर के बाद एक बार फिर मौसम में बदलाव आएगा और राज्य में मौसम साफ रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

यह भी पढ़े : कल का मौसम कैसा रहेगा

इसके बाद, 19 अक्टूबर तक राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है और राज्य के अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. दूसरी तरफ दक्षिण-पश्चिम मानसून 30 सितंबर को हरियाणा राज्य से वापस चला गया है. इस वर्ष मानसून ने 26 जून को राज्य में प्रवेश किया और भारत मौसम विज्ञान विभाग के आंकड़ों के अनुसार, कुल 419.7 मिमी वर्षा दर्ज की गई.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

अनाज मंडियों का कामकाज हो सकता है प्रभावित

मौसम का मिजाज बदलने की वजह से अनाज मंडियों के कामकाज पर भी प्रभाव पड़ सकता है. इन दिनों अनाज मंडियों में इस वक्त बाजरा की खूब आवक हो रही है. बरसात के अलर्ट की वजह से किसान और आढ़ती दोनों चिंतित हैं. अगर बरसात होती है तो फसल भीगने का भी डर है जिससे भारी नुकसान हो सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit