हरियाणा में 29 मार्च तक मौसम रहेगा परिवर्तनशील, यहाँ पढ़े बरसात को लेकर ताज़ा अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में जल्द ही एक नया पश्चिम विश्वोभ सक्रिय होगा. इससे आंशिक प्रभाव से ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम परिवर्तन होगा. हालांकि, ये परिवर्तन कोई खास तो नहीं होगा मगर कुछ जिलों में बूंदाबांदी की संभावना बताई गई है. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अपने ताजा पर पूर्वानुमान में क्या कुछ कहा है.

weather mausam dhup

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, हरियाणा राज्य में मौसम आमतौर पर 29 मार्च तक परिवर्तनशील रहने की संभावना है. पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 26 मार्च रात से अधिकतर क्षेत्र में मौसम बदलेगा. साथ ही, कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी भी होने की संभावना है. इससे दिन के तापमान में हल्की कमी रहने मगल रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. इस दौरान बीच- बीच में हवाएं चलने की भी आशंका है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

किसानों के लिए राहत की खबर

सबसे राहत की बात यह है कि मौजूदा समय में फसलों की कटाई का कार्य चल रहा है. मंडी में सरसों आनी शुरू हो चुकी है. गेहूं भी अगले माह से कटनी आरंभ हो जाएगी. अगर बरसात होती है तो किसानों को काफी नुकसान हो सकता है. हालांकि, मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में मौसम के परिवर्तनशील होने की संभावना जताई है. बरसात की संभावना नहीं है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

35 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा तापमान

अगर बीते कुछ दिनों के तापमान पर नजर डालें तो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस पार कर चुका है. इससे दिन के समय गर्मी का भी खूब एहसास हो रहा है. नारनौल में तो तापमान 37 डिग्री सेल्सियस भी दर्ज किया गया है, जो इस सीजन का सबसे अधिक तापमान रहा है. अगर तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा तो गेहूं की फसल को काफी नुकसान हो सकता है. उम्मीद है कि मौसम परिवर्तनशील होने के बाद तापमान में कुछ कमी आएगी और गर्मी से कुछ हद तक राहत मिलेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit