हरियाणा में आज और कल हो सकती है बारिश, हिसार में चल रही है ठंडी हवाएं

हिसार । दक्षिण पश्चिम मानसून हरियाणा में फिर से सक्रिय हो गया है. जिसकी वजह से एनसीआर और अंबाला के आसपास के क्षेत्रों में बारिश हुई. अभी तक हिसार में बारिश नहीं हुई है, यहां पर मौसम ठंडा तो है और अधिकतम तापमान भी सामान्य से 8 डिग्री सेल्सियस घट गया है परंतु बारिश नहीं हुई. मानसून के सक्रिय होने से प्रदेश में कई जिलों में आज और कल बारिश होने की संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

BARISH HARYANA

आज और कल हरियाणा में होगी बरसात

मौसम विज्ञान विभाग ने 23 अगस्त तक प्रदेश में बारिश होने की संभावना जताई है. बता दे कि चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन लाल खिचड़ ने बताया कि मॉनसून के टर्फ रेखा का पश्चिमी छोर 10 अगस्त से हिमालय की तलहटियों की ओर बढ़ने के कारण राज्य में मानसूनी हवाएं कमजोर होने से मॉनसून ब्रेक की स्थिति बनी हुई है. जिससे हरियाणा में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील व खुश्क बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दाब के क्षेत्र व साथ में साइक्लोनिक सरकुलेशन बनने से मानसून टर्फ दक्षिण की ओर नीचे की तरफ आया है. मौसम में परिवर्तन की वजह से हिसार में दिन का तापमान सामान्य से 8 डिग्री घटकर 29 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. वहीं प्रदेश के अन्य जिलों में भी बारिश होने की संभावना है. 23 अगस्त तक मौसम परिवर्तनशील बना रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit