हरियाणा के इस शहर मे सबसे ज्यादा वायु प्रदूषण, हैरान कर देने वाले आंकड़े

नई दिल्ली । देश के कई शहर विशेष रूप से उत्तरी हिस्सों में रहने वाले ज्यादातर लोग बढ़ रहे वायु प्रदूषण और कोरोनावायरस महामारी की दोहरी मार झेल रहे है. बता दे कि वायु प्रदूषण ने ना केवल आम जनता, बल्कि सरकार और अदालत तक को परेशान किया है. इसी वजह से दिल्ली और हरियाणा में तो सरकार ने स्कूलों की छुट्टियां भी घोषित कर दी है.

PRDUSHAN

दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा में भी खराब वायु गुणवत्ता

बता दें कि पिछले 24 घंटे के एकयूआई लेवल की बात करें तों परिणाम चौंकाने वाले हैं. हरियाणा के नारनौल शहर में भी सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई है. दिल्ली में बेहद ही खराब वायु गुणवत्ता है. इसी गंभीर हालत को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 1 सप्ताह के लिए स्कूलों को बंद करने की घोषणा की है. साथ ही 1 सप्ताह के लिए सभी सरकारी कार्यालयों में 100% वर्क फ्रॉम होम की घोषणा की है. दिल्ली के साथ-साथ पड़ोसी राज्य हरियाणा ने भी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में बढ़ते प्रदूषण की वजह से गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर और सोनीपत में सभी स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद करने का फैसला किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

देश के अधिकतर शहरों में उतरी भारत के शहरों का वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे के आंकड़े भी हैरान करने वाले हैं. किसी शहर का एकयूआई केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा दर्ज किया जाता है. इसके अनुसार 0 से 50 के बीच एकयूआई को अच्छा, 51 और 100 के बीच संतोषजनक, 101 और 200 को मध्य्म, 201 और 300 को खराब, 301 और 400 के बीच बहुत खराब और 400 से ऊपर वाली स्थिति को काफी गंभीर माना जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit