हिसार । हरियाणा के हिसार जिलें में 21 साल बाद गर्मी ने फिर से अपना वही रुप दिखाया है. 7 अप्रैल से हिसार में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है और तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार दर्ज किया जा रहा है. अप्रैल माह में सर्वाधिक तापमान की बात करें तो साल 2010 में 18 अप्रैल को सर्वाधिक 45.2 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया था.
इससे अधिक तापमान पिछले 21 सालों के दौरान दर्ज नहीं हुआ है. मौसम विभाग के आंकड़ों को देखते हुए तापमान तो पहले से कम रहा है मगर लगातार गर्मी रहने में इस बार एक अलग ही रिकार्ड कायम हुआ है. वहीं अक्सर आधा अप्रैल बीत जाने के बाद इतना तापमान पहुंचता था मगर इस बार सात अप्रैल को ही गर्मी बढ़ गई.
30 अप्रैल तक लू चलने की संभावना
चाैधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि प्रदेश में मौसम आमतौर पर 30 अप्रैल तक गर्म व खुश्क बने रहने की संभावना है. इस दौरान दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज किया जाएगा लेकिन रात का तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा. इस दौरान प्रदेश में पश्चिमी शुष्क व गर्म हवाएं लू चलने की भी संभावना है.
हरियाणा में मौसम ने ली करवट
मौसम ने एक बार फिर करवट ली है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलने की बजाय और अधिक गर्मी सहन करनी पड़ेगी. मौसम विभाग ने 28 अप्रैल के बाद एक और पश्चिमी विक्षोभ आने की संभावना जताई थी लेकिन अब स्थितियां बदलती हुई नजर आ रही है. अब 30 अप्रैल तक लोगों को बढे हुए तापमान व लू का सामना करना पड़ सकता है.
दिन के तापमान में बढ़ोतरी और सूर्य की तपिश से लोगों की त्वचा झुलस रही है. ऐसे में लोगों को अधिक मात्रा में शीतल पेय पदार्थों का में सहारा लेना पड़ रहा है. मौसम विभाग ने दोपहर के समय घर पर ही रहने की सलाह दी है. यदि बाहर निकलना भी पड़े तो सिर पर ढककर व शीतल पेय पदार्थ का सेवन करते रहने की सलाह दी गई है. बुधवार को हिसार का तापमान सामान्य से दो डिग्री बढ़कर 42.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तो वहीं रात्रि तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रहा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!