ठंड की चादर में घिरा हरियाणा, पारा लुढ़कने से बढ़ी ठिठुरन; जाने आगे कैसा रहेगा मौसम का मिजाज

चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले काफी दिनों से मौसम परिवर्तनशील (Haryana Mausam News) बना हुआ है. सुबह और शाम के समय गुलाबी ठंड दस्तक दे चुकी है. हालांकि, दिन के समय गर्मी का एहसास भी हो रहा है. मौसम विभाग द्वारा आगे भी 5 से 6 दिनों तक इसी प्रकार का मौसम बना रहने का अनुमान बताया गया है. इस महीने के खत्म होने तक तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिलेगी और ठंड का मौसम शुरू हो जाएगा.

Sardi Ka Mausam Weather

आगे ऐसा रहेगा मौसम

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 24 अक्टूबर से मौसम करवट ले सकता है. पाकिस्तान की तरफ से आने वाली उत्तर पश्चिमी हवाओं और पहाड़ी इलाकों में पाला गिरने से तापमान में एकदम से गिरावट भी देखी जा सकती है.आने वाले 6 दिनों में न्यूनतम और अधिकतम तापमान के बीच 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट भी देखने को मिल सकती है. आज मौसम के साफ रहने और दिन भर धूप के लिए रहने का अनुमान बताया गया है. इसके बाद, 22 और 23 अक्टूबर को भी मौसम साफ रहेगा.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

24 अक्टूबर से मौसम करवट लेगा और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. IMD चंडीगढ़ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंगलवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अधिकतम तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया जा सकता है.

प्रदूषण के चलते खराब हुई आबो हवा

ऐसे मौसम में प्रदेश की आबो हवा भी खराब श्रेणी में दाखिल हो चुकी है. प्रदेश के अधिकांश जिलों का AQI काफी खराब श्रेणी में पहुंच चुका है. कैथल, कुरुक्षेत्र और करनाल की हवा सबसे ज्यादा खराब चल रही है. पानीपत, यमुनानगर, बहादुरगढ़, फरीदाबाद और गुरुग्राम का भी AQI 200 से ज्यादा चल रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

यह भी पढ़े : कल का मौसम

विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मौसम में आंखों में जलन और त्वचा संबंधित बीमारियां होने का खतरा ज्यादा बढ़ जाता है, वायु प्रदूषण के कारण सांस लेने में भी तकलीफ हो सकती है. विशेषज्ञ सांस की बीमारी और अन्य गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों को सतर्क रहने की सलाह देते हैं. ऐसा मौसम डेंगू, मलेरिया की बीमारियों के पनपने के लिए भी अनुकूल माना जाता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit