चंडीगढ़ | दिसंबर की शुरुआत के बाद से ही हरियाणा (Weather Update) में धीरे- धीरे ठंड ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है. पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी और वहाँ से आ रही ठंडी हवाओं ने प्रदेश में ठिठुरन बढ़ाने का काम किया है. बीते 9 दिनों से लगातार कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही है. हालांकि, दिन के समय सूरज निकलने के बावजूद भी ठंड कम होने का नाम नहीं ले रही है.
इन 16 जिलों में चलेगी कोल्ड वेव
मौसम विभाग द्वारा आज 17 दिसंबर को प्रदेश के 16 जिलों कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल, सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, भिवानी, रोहतक, झज्जर, चरखी दादरी, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में शीतलहर का अलर्ट जारी किया है. यहाँ 10 से 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के भी आसार हैं. इसके अलावा, 18 जिले ऐसे हैं जहां बादल छाए रहेंगे.
हिसार फिर रहा सबसे ठंडा
बीते 24 घंटे के दौरान सबसे ज्यादा ठंडा जिला हिसार रहा है. यहाँ का न्यूनतम तापमान 0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा, नारनौल का न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री रहा. महेंद्रगढ़ स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी के मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने जानकारी देते हुए बताया कि पश्चिमी- उत्तरी बर्फीली हवाओं के चलते प्रदेश में ठंड बढ़ी है. आने वाले दिनों में दिन और रात के तापमान में और ज्यादा गिरावट देखने को मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!