हरियाणा: झमाझम बारिश के बाद अब मौसम में होगा बड़ा बदलाव, मौसम विभाग ने जारी किया पूर्वानुमान

हिसार | हरियाणा में बीते दिन से अधिकतर जिलों में मध्यम से हल्की बारिश हुई है. पिछले 5 दिनों से प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बारिश हुई है. जिसमें हरियाणा के कुछ जिले अंबाला, सिरसा और यमुनानगर में सबसे ज्यादा बारिश हुई है. मौसम विभाग के नए पूर्वानुमान के अनुसार अब 15 जनवरी तक मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है.

Sardi Cold Weather 2

आने वाले 5 दिनों में मौसम बना रहेगा खुश्क

हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा आने वाले 5 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया गया है. जिसमें ऐसा अनुमान लगाया गया है कि मौसमी सिस्टम का प्रभाव 10 जनवरी से कम हो जाने की संभावना है. इस दौरान उत्तर में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने से रात के तापमान में गिरावट तथा दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं राज्य के कुछ इलाकों में सुबह के समय तथा रात्रि के समय धुंध पड़ने की संभावना भी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

हरियाणा में बारिश कम होने की संभावना

मौसम विभाग द्वारा यह भी बताया गया है कि 10 जनवरी यानी आज से बारिश कम होनी शुरू हो जाएगी. जिसके बाद मौसम के खुश्क बने रहने की संभावना है. वही मौसमी सिस्टम का प्रभाव आज से कम हो जाएगा जिसके कारण बारिश के घटने की संभावना भी है. लेकिन दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के आसार है. बता दें कि इन दिनों में उत्तर पश्चिमी हवाएं चलने वाली है. जिसके कारण रात के समय ठंड में इजाफा होने वाला है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

इन फसलों के लिए लाभकारी होगी बारिश

हरियाणा में बीते दिनों से हो रही बारिश से रबी की फसलों मैं भारी इजाफा हुआ है. गेहूं सरसों तथा चना की फसल के उत्पादन में बढ़ोतरी होने की संभावना है. हिसार के कृषि विज्ञान विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि गेहूं की फसल के लिए बारिश काफी लाभदायक साबित होगी. बारिश का सीधा प्रभाव फसल की पैदावार पर पड़ेगा. जिससे गेहूं की पैदावार में बढ़ोतरी होगी.
सरसों की फसल में भी बूंदाबांदी से काफी फायदा होगा तथा पाला पड़ने की संभावना भी काफी कम हो जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

चने की फसल को भी इस बारिश से लाभ होगा. चने के उत्पादन में बढ़ोतरी होगी. हरियाणा में हो रही बूंदाबांदी के कारण चारे की फसल में भी फायदा देखने को मिलेगा. जिन स्थानों पर अगेती सरसों की बिजाई हुई है. वहां हवा चलने से फूल प्रभावित होंगे, लेकिन किसान चिंता ना करें. सब्जियों के लिए बारिश फायदेमंद बनी रहेगी. एक दो जगह जलजमाव हो सकता है. लेकिन अधिकतर फसलों के लिए बारिश लाभकारी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit