हरियाणा में धुंध पड़ने से कड़ाके की होगी ठंड, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया जारी

Weather Update: हिसार | हरियाणा में बीते दिनों से हुई बारिश के बाद अब मौसम में बड़ा बदलाव होने की संभावना है. मौसम विभाग में पूर्वानुमान जारी कर आगामी दिनों के मौसम की सूचना दी है. हरियाणा में अब ठंड बढ़ने के आसार हैं. साथ ही अब 13 से 16 जनवरी तक शीत लहर का सामना करना पड़ सकता है. इसके साथ ही रात के समय तापमान में गिरावट होने के आसार है.

Sardi Cold Weather 1

हरियाणा में ठंड बढ़ने के आसार

चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर जानकारी दी है कि आने वाले 13 से 16 जनवरी तक हरियाणा में लोगों को शीतलहर का सामना करना पड़ सकता है. आज सुबह से ही धुंध पड़नी शुरू हो गई है. आने वाले 2 दिनों में सुबह के समय और ज्यादा धुंध पड़ने के आसार हैं. हरियाणा में अब मौसम सिस्टम का प्रभाव समाप्त हो गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

जिसके कारण राज्य में 15 जनवरी तक मौसम परिवर्तनशील तथा खुश्क बना रहेगा. मौसम विभाग द्वारा यह भी सूचना दी गई है कि इस दौरान उत्तर में उत्तर पश्चिमी हवा चलने से रात के तापमान में 6 से 7 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट दर्ज की जाने की संभावना है. इसके साथ ही दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने के भी आसार हैं. राज्य के कुछ जिलों में सुबह तथा शाम के समय धुंध पड़ने की भी संभावना है. आगामी दिनों में शीतलहर का प्रभाव राज्य में देखने को मिलेगा. जिसके कारण सुबह-शाम के समय ज्यादा ठंड होने के आसार है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

सोमवार को इन जिलों में इतना दर्ज किया गया एक्यूआई

सोमवार के दिन राज्य में एयर क्वालिटी इंडेक्स थोड़ा बेहतर रहा है. हरियाणा के जिले करनाल में 45, कुरुक्षेत्र में 48, नारनोल में 49, कैथल में 60, अंबाला में 61, भिवानी में 75, रोहतक में 75, बहादुरगढ़ में 79, सिरसा में 82, बल्लभगढ़ में 89, जींद में 93, चरखी दादरी में 119, हिसार में 122, गुरुग्राम में 130, फरीदाबाद में 140 एक्यूआई दर्ज किया गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit