हिसार, Haryana Weather News | पिछले कुछ दिनों से हरियाणा और आसपास के पड़ोसी राज्यों के मौसम में काफी हलचल देखने को मिली है. यानी कि मौसम अब काफी पहले से बदल चुका है. जिस वजह से लोगों को गर्मी से राहत तो जरूर मिली है. हरियाणा में आने वाले दिनों में कैसा मौसम रहेगा, इसे लेकर चौधरी चरण सिंह कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने जानकारी दी है.
बता दें कि यह जानकारी मौसम विभाग ने 22 मई 2022 को दी है. हरियाणा में पश्चिमीविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से मौसम का मिजाज बिल्कुल बदल चुका है. 20 मई देर रात से हवाओं में बदलाव देखने को मिलने लगा, जिस वजह से 21 मई को कई क्षेत्रों में धूल भरी हवाओं के साथ उत्तरी व दक्षिण पश्चिमी क्षेत्रों में गरज चमक और कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी भी देखी गई है. जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज हुई.
मौसम विभाग ने बताया है कि आज 22 मई रात को भी कुछ एक स्थानों पर धूल भरी हवाएं चलने की संभावना है. सबसे अच्छी बात यह है कि कल 23 मई से एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलेगी. 23 मई की रात और 24 मई को भी हरियाणा के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्रों में धूलभरी हवाओं के साथ-साथ बादलों की गरज चमक और कहीं-कहीं बूंदाबांदी की भी संभावना है.
मौसम विभाग ने आगे बताया है कि हरियाणा के उत्तरी इलाकों में भी बादलों की गरज चमक सुनाई देगी. साथ ही, वहां भी हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. बता दें कि जब भी पश्चिमी विश्वोभ सक्रिय होता है तो मौसम में बदलाव अक्सर देखने को मिलता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!