पिछले 10 सालों से जून में हुई बेहतर बरसात, आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम

करनाल । जून महीने के पहले सप्ताह में दो बार बारिश हो चुकी है. बता दे कि अब तक 34 एमएम बरसात दर्ज की जा चुकी है. अभी तक बरसात का सिलसिला अच्छा रहा है जिसकी वजह से लोग उम्मीद लगा रहे है कि जून में आगे भी बरसात का सिलसिला जारी रहेगा.

BADALMOUSAMCLOUD

आने वाले 24 घंटे मौसम रहेगा साफ 

बता दें कि पिछले 24 घंटों में मौसम की गतिविधियों पर गौर किया जाए तो पंजाब, दिल्ली, हरियाणा के कुछ हिस्सों और राजस्थान के अलग-अलग हिस्सों में तेज हवाओं के साथ बारिश भी हुई है. करनाल क्षेत्र में हल्की ओलावृष्टि भी देखने को मिली. इस समय पंजाब और इसके पास लगे हरियाणा के कुछ हिस्सों पर चक्रवर्ती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. आने वाले 24 घंटे मौसम साफ रहने की आशंका है. शनिवार को अधिकतम तापमान गिरावट के साथ 34.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 21.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. सुबह के समय नमी की मात्रा 68 फीसदी दर्ज की गई.  तो शाम को घटकर यह 46 फ़ीसदी रह गई. बता दें कि 24 घंटे में 18 एमएम बरसात दर्ज की गई.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

जून महीने में बरसात से किसानों को होगा फायदा

वहीं केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के अनुसार आने वाले 24 घंटों में मौसम साफ रहेगा. अगर जून महीने में बरसात होती है तो किसानों को इसका सीधा फायदा होता है. क्योंकि धान रोपाई का यह अनुकूल समय है. इस समय किसानों को पानी की ज्यादा जरूरत होती है, ऐसे में बरसात किसानों के लिए किसी संजीवनी से कम नहीं है. उम्मीद है कि जून के महीने में बरसात का यह आंकड़ा बढ़ेगा. मौसम की परिस्थितियां भी बरसात के अनुकूल ही बनी हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit