हिसार, Haryana Weather Update | पिछले एक महीने से प्रदेश में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है. ऐसे में अगर इस भीषण गर्मी में बरसात हो जाएं तो लोगों को निश्चित तौर पर तपिश से राहत मिलेगी. हालांकि इस दौरान कई पश्चिमी विक्षोभ आए लेकिन सक्रिय नहीं हुएं. अब फिर से एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होता नजर आ रहा है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डा. मदन खिचड़ ने बताया कि अब प्रदेश में गर्मी से हल्की राहत मिलने की संभावना बन रही है.
उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण हवाओं में बदलाव पश्चिमी से उत्तर पूर्वी होने तथा राजस्थान के उपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मौसम में बदलाव आने की संभावना है. इससे सोमवार व मंगलवार को उत्तरी हरियाणा में बादलवाई तथा हवाओं के साथ कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना बढ़ रही है.
Haryana Weather Update
इसके अलावा पश्चिमी व दक्षिणी- हरियाणा में धूलभरी हवा के साथ कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की भी संभावना है, जिससे राज्य में 4 मई तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बना रहेगा. इस दौरान दिन के तापमान में गिरावट व रात्रि तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी.
5 मई के बाद फिर से गर्मी का सितम
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि 5 मई से फिर से मौसम गर्म व खुश्क संभावित है. ऐसे में फिर से लू चलने की संभावना जताई जा रही है. इसके साथ ही तापमान में बढ़ोतरी दर्ज होगी. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि इतनी गर्मी पड़ने का मुख्य कारण मैदानी क्षेत्रों में कोई मौसमी सिस्टम का ज्यादा प्रभावी न होना तथा राजस्थान के ऊपर पाकिस्तान में एक एंटीसाईक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से खुश्क व गर्म पश्चिमी हवायों का चलना है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!