चंडीगढ, Haryana Weather Update| उत्तर भारत में मॉनसून फिर से प्रभावी रूप से सक्रिय हो चुका है, जिसके चलते राज्यों में बीते दिन से जबरदस्त बारिश देखने को मिली है. आज सुबह से ही खास तौर पर दिल्ली एनसीआर के तमाम इलाकों में लगातार रिकॉर्ड तोड़ बारिश हो रही है. अब मौसम विभाग द्वारा पंजाब-हरियाणा राज्य के मौसम को लेकर पूर्वानुमान रिपोर्ट जारी की है.
लाइव वेदर ऑफ इंडिया द्वारा सुबह 5:25 पर जारी मौसम पूर्वानुमान रिपोर्ट के मुताबिक, पूर्वी पंजाब, पूर्वी हरियाणा और दिल्ली एनसीआर के इलाकों में लगातार बादलों का निर्माण देखा जा रहा है जिसके चलते आगे 2 से 6 घंटे के भीतर इन राज्यों में जबरदस्त मानसूनी बारिश देखने को मिलेगी. इस दौरान कई इलाकों में आकाशीय बिजली गिरने और तेज गरज चमक की संभावनाएं भी है.
लाइव वेदर ऑफ इंडिया ने अपनी पूर्वानुमान रिपोर्ट में उत्तर भारत के कई राज्यों के जिलों और इलाकों के नामों की लिस्ट भी जारी की है. जिसमें गुड़गांव, फरीदाबाद, पलवल, नूह, होडल, झज्जर, रोहतक, सोनीपत, जींद, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र, कैथल, अंबाला, पंचकूला, यमुनानगर, चंडीगढ़, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, रूपनगर, लुधियाना, सहारनपुर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर, बूंदी, कोटा और इनके आसपास के इलाके शामिल है. वही रिपोर्ट में दिल्ली के सभी इलाकों को भी इंगित किया गया है. कई इलाकों में तो 100एमएम तक की बारिश होने की भी संभावना है.
जारी मौसम रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह और दोपहर में नए-नए बादलों का निर्माण होते रहेगा क्योंकि मॉनसून एक्सिस ट्रफ पूर्वी राजस्थान, हरियाणा होते पंजाब तक बनी हुई है. बता दे कि आज सुबह से ही दिल्ली एनसीआर के सभी हिस्सों में झमाझम बारिश और बिजली गिरने जैसी गतिविधियां चल रही है. सुबह 5 बजे तक कई स्थानों पर एक घंटे के अंदर 40एमएम से अधिक वर्षा हो चुकी है. वही दक्षिण हरियाणा के महेंदागढ़ में कल शाम से अब तक 113 एमएम बारिश दर्ज की जा चुकी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!