चंडीगढ़ । पहाड़ों में लगातार हो रही बर्फबारी के चलते हरियाणा में शीतलहर का प्रकोप जारी है. शीतलहर चलने से हाड कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है और साथ ही तापमान में भी गिरावट देखने को मिल रही है. रविवार को हिसार का न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो प्रदेश में सबसे कम है.
वहीं भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने सात राज्यों में कड़ाके की ठंड पड़ने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग की ओर से जारी बयान के अनुसार पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में अगले दो दिन शीतलहर का प्रकोप जारी रहेगा. शीतलहर के साथ-साथ सुबह-शाम घनी धुंध छाई रहेगी.
रविवार को हरियाणा में दिनभर बादल छाए रहने और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज होने से हाड कंपा देने वाली ठंड का अहसास हो रहा था. रविवार की छुट्टी और हाड कंपा देने वाली ठंड के चलते लोगों ने अपने घरों में दुबके रहना ही मुनासिफ समझा और आवश्यक कार्य होने पर ही घर से बाहर निकलें. हालांकि दोपहर के समय कुछ समय के लिए सूर्य देवता ने दर्शन दिए लेकिन ठंड ज्यों की त्यों बनी रही.
वहीं हरियाणा के नारनौल में न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री सेल्सियस, सिरसा में 6.8 डिग्री सेल्सियस तों जींद जिलें में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. रविवार को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में कोहरे की हल्की चादर चढ़ी दिखाई दी, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ी. हरियाणा मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा पड़ने का अनुमान जताया है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने शीतलहर चलने का अलर्ट भी जारी किया है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!