हरियाणा में दो दिन फिर बारिश की संभावना, किसानों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

हिसार । हरियाणा में पिछले कई दिनों से मौसम परिवर्तनशील बना हुआ है. मौसम में लगातार हो रहे बदलाव ने मौसम वैज्ञानियों की भी चिंता बढ़ा दी है. आने वाले एक से दो दिन में हरियाणा में एक बार फिर से बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने 5 मार्च तक मौसम परिवर्तनशील रहने की संभावना व्यक्त की है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

barish

इस दौरान एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव व राजस्थान के उपर बनने वाले एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन से प्रदेश में उत्तरी- पश्चिमी व दक्षिणी क्षेत्रों में 2 मार्च रात्रि व तीन मार्च को हवाओं व गरज-चमक के साथ कहीं-कहीं छिट-पुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

इसके बाद मौसम खुश्क व दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी लेकिन रात्रि तापमान सामान्य के आसपास बना रहेगा. सोमवार को मौसम साफ रहा और अधिकतम तापमान 25 डिग्री और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दिन में आंशिक बादलवाही रहने से और दिनों की अपेक्षा हल्की ठंड महसूस की गई. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि अगले 24 घंटे मौसम साफ रहने के आसार हैं और सुबह-शाम हल्की ठंड का अहसास जारी रहेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit