हरियाणा में फिर बदलेगा मौसम, 16 व 17 मार्च को हो सकती है बारिश

नई दिल्ली । पिछले दिनों देश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हुई. देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी मौसम में बदलाव देखने को मिला. दिल्ली में भी तेज हवाओं के साथ बारिश हुई. वहीं भारतीय मौसम विभाग ने एक बार फिर देश के कई अहम राज्यों और क्षेत्रों में बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Barish Image

आने वाले दिनों में देश के इन हिस्सों में हो सकती है बारिश

आने वाली 16 व 17 मार्च को पंजाब, हरियाणा समेत दिल्ली के कई हिस्सों के साथ-साथ उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी बारिश हो सकती है. इस अवधि के दौरान मध्य भारत से दक्षिण भारत मे भी प्री मॉनसून देखने को मिलेगा. आने वाले 24 से 48 घंटे में पूर्वोत्तर राज्यों में कई स्थानों पर रुक-रुक कर बारिश देखने को मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

इसी तरह अगले 24 घंटों के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, झारखंड, उड़ीसा के कुछ हिस्सों में भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती हैं. वही स्काइमेंट के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर भारत के पहाड़ी इलाकों पर भी हल्की बारिश की संभावना है. पहाड़ों में बारिश की गतिविधियां रविवार से बढ़ जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit