चंडीगढ़ । प्रदेश में एक बार फिर से मानसून सक्रिय हो गया है. प्रदेश में मानसून के सक्रिय होने से 5 सिंतबर तक बारिश होने के आसार हैं. हरियाणा में तीसरी बार सक्रिय हुए मानसून के कारण प्रदेश के कई जिलों में बुधवार को भी बारिश हुई. यह फसलों के लिए भी लाभदायक है. बारिश के साथ चली ठंडी हवाओं के कारण प्रदेश में दिन का तापमान 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया.
हिसार में अभी तक 9 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है. इसके कारण हिसार में दिन का तापमान सामान्य से 4 डिग्री घटकर 26.1 डिग्री सेल्सयिस दर्ज किया गया. हरियाणा के कई जिलों में बुधवार से बारिश हो रही है. हालांकि, हिसार में अभी ज्यादा बारिश नहीं हुई है. पानीपत में जहां मंगलवार को 16MM बारिश दर्ज की गई, वहीं बुधवार को भी सुबह से ही लगातार बारिश हुई.
वर्षा से फसलों को फायदा
सितंबर महीने में हो रही बारिश का फायदा फसलों को भी हो रहा है. धान के लिए यह बारिश काफी अच्छी है. इसके साथ ही फसलों को जलने से भी बारिश बचाने का काम करेगी. पिछले कई दिनों से तापमान लगातार बढ़ रहा था. मौसम विज्ञान विभाग ने किसानों को फसलों व सब्जियों की सिंचाई व रसायन का छिड़काव रोकने की सलाह दी गई है.
अगस्त में सामान्य से 48 फीसदी कम बारिश
हरियाणा में अगस्त महीने में औसतन 157MM बारिश होती है लेकिन इस बार सिर्फ 82MM बारिश हुई है जो नॉर्मल से 48% कम है. पूरे मानसून सीजन में नॉर्मल 360MM बारिश होती है लेकिन इस बार 388 हुई है जो 8% ज्यादा है. अगस्त महीने में सिरसा में 32MM बारिश हुई है जो नॉर्मल 66MM से 53 फीसदी कम है. गुरुग्राम में 114MM हुई है जो नॉर्मल 193MM से 41 फीसदी कम है.
गौरतलब है दक्षिणी हरियाणा के लिए खासकर यह बारिश काफी फायदेमंद हैं, क्योंकि क्षेत्र में अगस्त में औसत से बहुत कम बारिश हुई. इसके साथ ही प्रदेशवासियों को गर्मी से भी राहत मिली है
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!