Haryana Weather Update: हरियाणा के इन जिलों में अगले 2-3 घंटों में बारिश, देखें मौसम पूर्वानुमान

चंडीगढ़ । राजस्थान और पंजाब के आसपास बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का प्रभाव मानसून पर देखा जा रहा है. जिसके कारण हरियाणा के कुछ जिलों में आज बारिश की संभावना जताई गई है. चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने एक कम दबाव क्षेत्र व साथ में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से मानसूनी हवाओं की सक्रियता बढ़ने से हरियाणा के अधिकतर जिलों में बारिश हो सकती है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

BARISH HARYANA

भारत मौसम विज्ञान विभाग चंडीगढ़ केन्द्र ने पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि आने वाले 2-3 घंटों में तेज हवाओं व गरज-चमक के साथ अंबाला, कैथल, करनाल, कुरुक्षेत्र, जींद, पंचकूला, यमुनानगर जिलों व आसपास के क्षेत्र में बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने बताया है कि एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन उतर पश्चिमी राजस्थान व इसके साथ लगते पंजाब के पास बनें होने से राज्य में मानसून 11 सितंबर तक सक्रिय बनें रहने की संभावना है. जिससे ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील रहने व बीच-बीच में बादलवाही तथा कहीं-कहीं बारिश की संभावना है. दिन व रात के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit