Haryana Weather Update: हरियाणा में 3 दिन भारी बरसात से राहत, 15 जुलाई से मौसम फिर लेगा करवट

चंडीगढ़, Haryana Weather Update | हरियाणा में बरसात की वजह से हालात बिल्कुल खस्ताहाल हो चुके हैं. अंबाला में तो लोग घरों में कैद होने को मजबूर हैं. इस दौरान कई ट्रेनें भी रद्द हो चुकी हैं. लोगों के लिए राहत की खबर यह है कि अब आने वाले कुछ दिनों में बरसात की संभावना कम है. ऐसे में जहां पर जलस्तर अधिक हो चुका है वहां पर कम होने की उम्मीद है जिससे लोगों को राहत मिल सकती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

Barish Weather Monsoon

इस वजह से हो रही थी बारिश

मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अरब सागर व बंगाल की खाड़ी से नमी वाली हवाओं के कारण हरियाणा राज्य के उत्तर व दक्षिणी व दक्षिण पूर्व क्षेत्रों में ज्यादातर स्थानों पर 5 जुलाई से 10 जुलाई के दौरान बीच- बीच में मध्यम से तेज बारिश हुई. साथ ही, राज्य के पश्चिमी व दक्षिण पश्चिमी जिलों में कहीं- कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई.

मौसम का ताजा पूर्वानुमान

मौसम विभाग के मुताबिक, मानसून टर्फ़ सामान्य से दक्षिण पूर्व की तरफ बने होने के कारण मानसून की सक्रियता हरियाणा राज्य में अगले तीन दिन अर्थात 14 जुलाई तक कम रहने की संभावना है. राज्य के उत्तरी जिले पंचकुला,अम्बाला, यमुनानगर, कुरुक्षेत्र, कैथल, करनाल तथा दक्षिण- दक्षिण पूर्व जिलों महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नुह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत जिलों में कहीं- कहीं हल्की से मध्यम बारिश होगी. सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, भिवानी, चरखीदादरी में मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील तथा कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी या हल्की बारिश होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

15 जुलाई के बाद फिर होगी बारिश

लोगों के लिए बुरी खबर यह है कि अब फिर से हालात खराब होने की उम्मीद है. दरअसल, मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में आगे बताया है कि 15 जुलाई से एक बार फिर से राज्य में मानसून की सक्रियता बढ़ने की संभावना है जिससे राज्य में फिर से बारिश की गतिविधियां बढ़ने की संभावना बन रही है. ऐसे में हालात फिर से बिगड़ सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit