हिसार | हरियाणा में मौसम में बदलाव होने की संभावना है. मौसम विभाग द्वारा जारी की गई सूचना के आधार पर हरियाणा समेत दिल्ली में बारिश होने की संभावना है. बता दें कि कल से प्रदेश में हवाओं का रुख बदल गया है. जिसका प्रभाव आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा. राज्य के अधिकतर जिलों में आज सुबह से हल्की बारिश होने लगी है. हिसार के मौसम विभाग ने आने वाले दिनों का पूर्वानुमान जारी कर दिया है.
मौसम विभाग का पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने हरियाणा के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. जिसमें राज्य के अधिकतर जिलों में बारिश होने की संभावना जताई गई है. बता दे हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है. जिसके कारण प्रदेश के अधिकतर इलाकों में आज सुबह से ही बारिश शुरु हो गई है. मौसम में अचानक ऐसा बदलाव होने के कारण मौसम विभाग ने कई जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम के जानकारों का कहना है कि आने वाले 4 से 5 दिन में हरियाणा में मौसम परिवर्तनशील होगा. इसके साथ ही राज्य के अधिकतर इलाकों में ओलावृष्टि की भी संभावना जताई गई है. गौरतलब है कि मौसम विभाग ने 5 जनवरी से लेकर 9 जनवरी तक राज्य में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.
मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी
हरियाणा के अधिकतर जिलो में आज सुबह से बारिश शुरू होने लगी है. जिसके कारण मौसम विभाग ने राज्य में बारिश का अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ 5 जनवरी को अंबाला, यमुनानगर और कुरुक्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. वही 7 और 8 जनवरी को उत्तरी हरियाणा के जिलों के लिए यैलो अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. मौसम विभाग ने यह जानकारी भी दी है कि बारिश के होने के कारण हरियाणा के अधिकतर राज्यों में तापमान में भी अच्छी खासी गिरावट देखी जाएगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!