चंडीगढ़ | हरियाणा के 14 जिले इस समय बुरी तरह से प्रदूषण की चपेट में हैं. प्रदूषण से राहत कब मिलेगी इसे लेकर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. मौसम विभाग ने अपने ताजा पूर्वानुमान में हरियाणा का मौसम बदलने की आशंका जताई है. साथ ही, कहीं- कहीं बूंदाबांदी की भी संभावना जताई है. यह हरियाणा के लिए राहत की खबर है क्योंकि मौसम बदलता है तो प्रदूषण से काफी हद तक राहत मिल सकती है. आईए जानते हैं मौसम विभाग ने क्या पूर्वानुमान जताया है…
मौसम का ताजा पूर्वानुमान
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि हरियाणा में अगले 2 दिन मौसम आमतौर खुश्क रहने की संभावना है परंतु पश्चिमिविक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 9 नवंबर रात्रि से बदलाव होने की उम्मीद है. 9 नवंबर देर रात्रि या 10 नवंबर को कहीं कहीं गरजचमक व हवाओं के साथ छिटपुट बूंदाबांदी होगी. इसके बाद, 11 नवंबर से मौसम खुश्क तथा उत्तरपश्चिमी हवाएं चलने से रात्रि तापमान में गिरावट होगी.
अभी ऐसी है मौसम की स्थिति
मौजूदा समय में दिन का तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है. गर्मी का अभी एहसास उतना तो नहीं हो रहा है. रात के तापमान में गिरावट जरूर दर्ज की जा रही है. रात का तापमान 18 से 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा रहा है. आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने वाली है. हालांकि, दिन का तापमान अभी वैसा ही रहेगा. केवल रात के तापमान में ही गिरावट दर्ज.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!