चंडीगढ़ | पंचकूला समेत हरियाणा में कुछ दिनों से बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है. कई दिनों से मौसम साफ बना हुआ है. इसी तरह, कई इलाकों में अच्छी धूप खिल रही है और लोगों को उमस भरी चिपचिपाहट का सितम भी झेलना पड़ रहा है. हालांकि, 20 अगस्त के बाद राज्य में एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा और बारिश होगी. मौजूदा समय में गर्मी से हालत खराब हो रही है.
इन जिलों में बारिश की संभावना
चंडीगढ़ मौसम विभाग के मुताबिक आज उत्तरी हरियाणा के पंचकूला, अंबाला, यमुनानगर, कुरूक्षेत्र, कैथल,चंडीगढ़, करनाल के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना है. दक्षिण और दक्षिण- पूर्व हरियाणा के महेंद्रगढ़- रेवाड़ी, झज्जर, गुरुग्राम, नूंह, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत, पानीपत में भी हल्की बारिश हो सकती है. मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, पश्चिम और दक्षिण- पश्चिम हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जिंद, भिवानी, चरखी दादरी में मौसम शुष्क रहेगा.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 18.08.2023 pic.twitter.com/P7yt7ljtea
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 18, 2023
7 दिनों में नहीं होगा कोई बदलाव
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 7 दिनों तक राज्य में तापमान में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. वहीं, बीते दिन प्रदेश का हिसार जिला 38.5 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा. बालसमंद गांव 26.5 डिग्री तापमान के साथ सबसे ठंडा रहा. इस वक्त धान की फसल को पानी की अधिक आवश्यकता है, बरसात न होने की वजह से किसान भी काफी चिंतित है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!