चंडीगढ़ | हरियाणा के मौसम में लगातार उतार- चढ़ाव जारी है. सोमवार को अंबाला, पंचकूला, कैथल, करनाल, कुरूक्षेत्र और यमुनानगर में हल्की बारिश हुई जबकि राजधानी चंडीगढ़ में बादल छाए रहे. जिस वजह से इन जिलों में अनाज मंडियों का कामकाज प्रभावित होने का डर बना हुआ था. मगर मौसम में कुछ खास बदलाव देखने को नहीं मिला और कार्य सुचारू रूप से चलता रहा.
तापमान में आ रही गिरावट
हरियाणा में 10 दिनों में न्यूनतम तापमान में सात डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि, इन दिनों अधिकांश जिलों में सुबह के समय हल्के कोहरे के साथ हल्की ठंड महसूस की जा रही है. वहीं, दिन का तापमान बढ़ने से हल्की गर्मी बनी हुई है. प्रदेश में सबसे अधिक तापमान हिसार और नारनौल में 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा जबकि पंचकुला में न्यूनतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा मौसम
मौजूदा पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के बाद एक बार फिर मौसम के मिजाज में बदलाव आएगा. इसके तहत, 11 अक्टूबर से उत्तर- पश्चिमी हवा चलेगी. वहीं, 13 अक्टूबर को एक और नया पश्चिमी विक्षोभ आने से मौसम में दोहरा बदलाव देखने को मिल सकता है. हालांकि, इस उतार- चढ़ाव के बीच पूरे राज्य में मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है.
किसानों ने ली राहत की सांस
मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान ने किसानों की चिंता को काफी हद तक कम करने का काम किया है. पिछले दिनों मौसम विभाग ने बताया था कि हरियाणा में बरसात की संभावना बनी हुई है. मगर अब मौसम विभाग का कहना है कि केवल तापमान में उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा. बरसात की संभावना फिलहाल अब नहीं है. ऐसे में अनाज मंडियों में बाजरा और धान की भी खूब आवक हो रही है. अगर बरसात होती तो काफी नुकसान हो सकता. मगर अब ऐसी स्थिति सामने नहीं आने वाली है कि किसानों को नुकसान हो. किसानों ने राहत की सांस ली है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!