चंडीगढ़ | उत्तर भारत के कई राज्यों में बीते दिनों बारिश देखने को मिली, जिस कारण मौसम में गिरावट दर्ज की गई. हरियाणा में भी बारिश के चलते 5 से 6 डिग्री तक की गिरावट देखने को मिली. उसके बाद, फिर से गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया और दिन के तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जाने लगी. इसी बीच मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है. इसके अनुसार, 27 जून के बाद पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और हिमाचल में बारिश हो सकती है, लेकिन अगले 4 से 5 दिनों तक गर्मी का सामना करना पड़ सकता है.
इन जिलों के लिए जारी हुआ अलर्ट
विभाग द्वारा हरियाणा के 6 जिलों फतेहाबाद, जींद, हिसार, चरखी दादरी, भिवानी, रोहतक, और सिरसा में हीट वेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. वैसे तो सभी जिलों में ही तापमान में बढ़ोतरी होगी, लेकिन इन जिलों में बाकियों की अपेक्षा ज्यादा गर्मी देखने को मिलेगी. इस दौरान यहां 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से गर्म हवाएं भी चल सकती हैं. रविवार को भिवानी जिला 43.8 डिग्री तापमान के साथ सबसे ज्यादा गर्म रहा. रात के तापमान में भी बढ़ोतरी देखने को मिली.
उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के रास्ते मानसून की एंट्री होती है. 27 जून को बारिश के बाद 30 जून तक सूबे में मानसून दाखिल हो जाएगा. अबकी बार मानसून के दौरान सामान्य बारिश होने की संभावना बताई गई है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!