गर्मी ने रेवाड़ी में तोड़ा 20 साल पुराना रिकॉर्ड, तापमान पहुँचा 44 डिग्री; घर से बाहर नहीं निकलने की अपील

रेवाड़ी | हरियाणा के रेवाड़ी (Rewari) जिले में गर्मी ने 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. सोमवार को एक बार फिर से लोग गर्मी से परेशान नजर आए. सुबह 11 बजे ही सड़कें सुनसान नजर आने लगी. दोपहर 12 बजे तक तापमान 44 डिग्री को पार कर गया. आलम यह था कि लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं, विशेषज्ञों द्वारा दोपहर के समय घर से बाहर न निकालने की सलाह दी गई है. जबरदस्त गर्मी के कारण पेय पदार्थों की दुकानों पर लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है.

Garmi 2

रात के तापमान में भी हुई बढ़ोतरी

बता दें कि एक दिन पहले ही दिन का तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया था. अब भी दोपहर के समय धूप के कारण लोगों का पसीना ही नहीं सूख रहा है. रात का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास हो चुका है. विशेषज्ञों के अनुसार, इस तरह की गर्मी मई के महीने में साल 2004 में दिखाई दी थी.

सब्जियों की पैदावार हो सकती है कम

पिछले काफी दिनों से तेज गर्मी के कारण सब्जियों की पैदावार पर भी संकट छा गया है. टमाटर, घीया और बाकी सब्जियां लू और गर्मी के कारण झुलसना शुरू हो चुकी है. सब्जियों का उत्पादन भी घटने के अनुमान लगाए जा रहे हैं. जिले में लगभग 4000 एकड़ में सब्जियां उगाई गई है. विशेषज्ञ बता रहे हैं कि गर्म हवाओं के चलते परागगण प्रक्रिया कम होगी, जिस कारण आने वाले दिनों में पैदावार घटती जाएगी. अचानक से सब्जियां पकाव पर आएंगी. इसके कुछ समय बाद भाव में तेजी और उत्पादन कम हो सकता है. सिंचाई की भी काफी जरूरत होने वाली है. इसलिए किसानों को सावधानी बरतनी की जरूरत है.

गर्मी से अभी नहीं मिलेगी राहत

इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि फिलहाल मौसम अभी शुष्क ही रहेगा, क्योंकि गर्मी और शुष्क पश्चिमी हवाएं चलने के कारण मौसम गर्म बना हुआ है. यह गर्म हवाएं सीधी सिंध, बलूचिस्तान और थार मरुस्थल से आ रही है.

बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पूनम यादव ने बताया कि गर्मी के मौसम में तापमान ज्यादा होने के कारण घर से बेवजह बाहर नहीं निकलना चाहिए. ज्यादा से ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए. खीरे और फ्रूट का उपयोग करें. पहनने के लिए कॉटन के कपड़ों का इस्तेमाल करना चाहिए. बाहर खाली पेट नहीं जाना चाहिए और साथ पानी की बोतल और छतरी लेकर जानी चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!