नारनौल में गर्मी ने तोड़ा 58 साल का रिकॉर्ड, 48.5 डिग्री पहुंचा पारा; इस दिन से मौसम लेगा करवट

महेंद्रगढ़ | हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के नारनौल (Narnaul) में गर्मी ने 58 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. कल जिले का अधिकतम तापमान 48.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. गौरतलब है कि प्रदेश में 25 मई से नौतपा की शुरुआत हो चुकी है. यह वह 9 दिन होते हैं, जिन दिनों सूर्य देवता अपने प्रचंड रूप को धारण किए रहते हैं. इस दौरान भयंकर गर्मी पड़ती है. प्रदेश में इसका असर साफ तौर पर देखा जा रहा है.

garmi weather mausam

15 जिलों में रेड अलर्ट घोषित

प्रदेश के 15 जिलों में रेड अलर्ट और 7 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. इसके अलावा, मैदानी इलाकों में तापमान लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है. 26 साल बाद ऐसा हुआ है कि मई का महीना गर्म रहा है. नारनौल, महेंद्रगढ़ का रात का तापमान क्रमशः 32 डिग्री और 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह रात के सामान्य तापमान से 7.5 डिग्री ज्यादा है. दोपहर के समय घर से निकलना अपनी सेहत से खिलवाड़ करने जैसा हो चुका है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है.

नौतपा का दिख रहा असर

इस बारे में जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि इस साल नौतपा में सूरज देवता अपने असली रूप को धारण किए हुए हैं. 25 मई से जब से नौतपा शुरू हुआ था. उसके बाद, तापमान लगातार स्पीड बनाए हुए है. सिंध, बलूचिस्तान और थार मरुस्थल से आने वाली पश्चिमी शुष्क गर्म हवाओं के कारण हरियाणा प्रदेश और दिल्ली- NCR पर इसका खासा असर देखा जा रहा है. अनुमान है कि आने वाले तीन दिनों तक हरियाणा और दिल्ली एनसीआर एरिया में इस भयंकर गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

58 साल का टूटा रिकॉर्ड

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, 31 मई से 3 जून के दौरान एक कमजोर पक्ष में विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम करवट लेता नजर आएगा. यह मौसम प्रणाली 3 जून को इलाके से बाहर निकल जाएगी. उसके बाद, दोबारा से आग उगलने वाली गर्मी और तापमान में बढ़ोतरी का नया दौर देखने को मिलेगा.

महेंद्रगढ़ जिले में कल पिछले 58 साल का सबसे ज्यादा तापमान दर्ज किया गया. इससे पहले 21 मई 1966 को 48.8 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. इसके अलावा, 28 मई 2024 को महेंद्रगढ़ का तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस और नारनौल का तापमान 48.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!