चंडीगढ़ में गर्मी ने तोड़े रेकॉर्ड, तापमान 44 के पार जाने की संभावना; मौसम विभाग का रेड अलर्ट जारी

चंडीगढ़ | राजधानी चंडीगढ़ में सूरज देवता ने जलवे दिखाने शुरू कर दिए हैं. दोपहर के समय शरीर को झुलसा देने वाली गर्मी पड़ रही है. घर से निकलना मुश्किल हो चुका है. मौसम विभाग द्वारा अगले 2 दिनों 21 और 22 मई के लिए लू का रेड और येलो अलर्ट जारी कर दिया है. दिन के अधिकतम और न्यूनतम तापमान में दिनों दिन बढ़ोतरी दर्ज हो रही है.

Garmi Summer Health Body Hot

तापमान में दर्ज हुई बढ़ोतरी

राजधानी में बीते 24 घंटे में तापमान में 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. अधिकतम तापमान 43.7 डिग्री तथा न्यूनतम तापमान 26.6 डिग्री दर्ज किया गया. अनुमान है कि आज तापमान 44 डिग्री को पार कर सकता है. ऐसे में विभाग द्वारा लोगों को बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़े -  जवाहर नवोदय विद्यालय में करवाना चाहते हैं अपने बच्चों का दाखिला, 30 अक्टूबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

लू से बचने के लिए करें ये उपाय

आलम ये है कि घर से बाहर निकलना अपने स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा हो गया है. इसलिए लोगों को बहुत अधिक जरूर जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना चाहिए, हल्के रंग के कपड़े पहनना चाहिए, घर से निकलते समय चश्मे का उपयोग करना चाहिए, टोपी और छतरी का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. ज्यादा- से- ज्यादा तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए. बुजुर्गों, बच्चों तथा गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों का खास तौर पर ध्यान रखा जाना चाहिए.

स्कूलों का भी बदला समय

भीषण गर्मी को देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. वर्तमान में स्कूलों का समय सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक कर दिया गया है. अब से पहले 1 बजे तक स्कूल चल रहे थे. वहीं, जो स्कूल दो पालियों में चल रहे हैं, उनके समय में भी बदलाव पर चर्चा चल रही है. बता दें कि चंडीगढ़ में 23 मई से गर्मी की छुट्टियां हो रही हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit