गर्मी से बढ़ी दिल्ली- NCR के लोगों की परेशानियां, इस दिन से शुरू होगा ठंड का दौर

नई दिल्ली | राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और NCR के क्षेत्र में लोगों को अब गर्मी से दिक्कत हो रही है. दिन के समय निकलने वाली धूप से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सबके बावजूद सुबह और शाम के समय तापमान में कमी देखने को मिल रही है, जिससे लोगों को ठंड का एहसास भी हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिनों के लिए मौसम ऐसा ही रहेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जल्द दस्तक देगी ठंड, सुबह- शाम बढ़ी ठिठुरन; जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Sardi Ka Mausam Weather

आज ऐसा रहेगा मौसम

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज बुधवार दिन में बादल छाए रहने का अनुमान है. इस दौरान दिन का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना बनी हुई है. 12 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के संभावनाएं हैं. मौसम विभाग द्वारा आज गाजियाबाद, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम समेत एनसीआर के इलाकों में आंशिक तौर पर बदलवाही के आसार बताए गए हैं.

यह भी पढ़े -  क्रेडिट कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 1 नवंबर से बदल जाएंगे यह जरुरी नियम

आगे ऐसा रहेगा मौसम

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, बीते मंगलवार को राजधानी का दिन का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री और अधिकतम तापमान 35.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. विभाग द्वारा जानकारी दी गई है कि 14 अक्टूबर तक मौसम साफ रहेगा. दिन के समय लोगों को धूप से परेशानी हो सकती है. 10 और 14 अक्टूबर के दौरान दिन का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. इस दौरान अधिकतम तापमान 35 से 36 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.

यह भी पढ़े -  दिव्यांगजनों के लिए बदल गया ये नियम, अब UDID कार्ड का रंग बताएगा पूरी बात

इस दिन से शुरू होगी ठंड

राजधानी में 15 अक्टूबर के बाद सुबह और शाम गुलाबी ठंड का एहसास होना शुरू हो जाएगा. मौसम विशेषज्ञों का अनुमान है कि अक्टूबर के आखिरी सप्ताह तक राजधानी में ठंड दस्तक दे सकती है. वहीं, अक्टूबर के आखिरी सप्ताह में एनसीआर क्षेत्र में भी ठंड की शुरुआत हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit