हरियाणा- पंजाब में गर्मी का आतंक जारी, सिरसा- बठिंडा सुलगे; 30 तक नहीं मिलेगी राहत

चंडीगढ़ | हरियाणा और पंजाब में नौतपा शुरू हो चुका है और भीषण गर्मी का दौर जारी है. मौसम विभाग द्वारा 30 मई तक हीट वेव (Heat Wave) का अलर्ट जारी किया है. दिन के समय तापमान में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. साथ ही, रात का तापमान भी लोगों के पसीने छुड़ा रहा है. न्यूनतम तापमान सामान्य से 3.3 डिग्री ज्यादा हो चुका है.

garmi 1

इन जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट

हरियाणा के 16 जिलों सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद, सोनीपत, पानीपत, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मेवात और पलवल में हीट वेव को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. नारनौल में रात का तापमान 31.5 डिग्री तक पहुंच गया जोकी सामान्य से 7.5 डिग्री ज्यादा है. हिसार, सिरसा, नारनौल और झज्जर में गर्म हवाओं का प्रकोप जारी है. यहां दिन का तापमान लगातार बढ़ रहा है. बात करें यदि सिरसा की तो यहां का तापमान 48.4 डिग्री पर पहुंच गया. यहां अब तक तापमान में रिकॉर्ड बढ़ोतरी दर्ज की गई है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

पंजाब में गर्मी ने तोड़े रिकॉर्ड

वहीं, पंजाब का हाल भी बुरा है. यहां नौतपा के तीसरे दिन तापमान बीते 40 साल के रिकॉर्ड को तोड़ गया. बठिंडा में सोमवार को तापमान 48.4 डिग्री दर्ज किया गया. यह पंजाब का अब तक का सर्वाधिक तापमान है. 21 मई 1978 को अमृतसर में 47.7 डिग्री तापमान दर्ज किया गया था. जैसे-  जैसे गर्मी बढ़ रही है वैसे हरियाणा प्रदेश में बिजली की खपत भी बढ़ रही है. बिजली की डिमांड अब 25.91 करोड़ यूनिट हो चुकी है. ऐसा प्रदेश में पहली बार हुआ है.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

गर्मी के चलते स्कूल हो चुके है बंद

बीते साल 2023 के मुकाबले यह 47.62% अधिक है. जानकारों का मानना है कि जुलाई या अगस्त में बिजली की खपत ज्यादा होती है, लेकिन मई के महीने में इतनी ज्यादा बिजली की खपत नहीं होती. ज्यादा गर्मी पड़ने के कारण बिजली खपत में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं, भीषण गर्मी के चलते हरियाणा, पंजाब और चंडीगढ़ के सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को 30 जून तक बंद किया गया है. वैसे तो 1 जून से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां घोषित की जाती है, लेकिन अबकि बार गर्मी के प्रकोप और बच्चों की सेहत को ध्यान में रखते हुए 20 मई के बाद से ही स्कूलों को बंद करने का सिलसिला शुरू कर दिया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit