हरियाणा में हीट वेव का अलर्ट: भीषण गर्मी से लोगों का जीना दूभर, इस दिन मानसून की दस्तक

हिसार | मौसम का मिजाज एक बार फिर गर्म होने के चलते आज बुधवार का दिन भी बेहद गर्म रहा. भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 2 दिन के लिए हीट वेव का अलर्ट जारी कर दिया है. मिली ताज़ा जानकारी के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं हैं. इस दौरान दिन और रात दोनों तापमान में बढ़ोतरी होगी और आंशिक बादलवाई भी देखने को मिलेगी.

Garmi 3

हीट स्ट्रोक का खतरा

इन दिनों फिर से तापमान 44 डिग्री को पार करने जा रहा है, ऐसे में हीट स्ट्रोक का खतरा भी है. भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने 2 दिन का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इस दौरान, दिन के तापमान के साथ ही रात के तापमान में भी इजाफा होगा और हवा की गति तेज तथा गर्म रहेगी. ताज़ा अपडेट के मुताबिक, एक सप्ताह तक मौसम शुष्क ही बना रहेगा और लोगों को भीषण गर्मी का भी सामना करना पडे़गा. वैसे, अभी गर्मी से राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे है.

यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

हरियाणा में हीट वेव का अलर्ट

मिली जानकारी के अनुसार, एक बार फिर से सिंध बलुचिस्तान और थार मरुस्थल से सीधी पश्चिमी शुष्क गर्म हवाओं का रूख सम्पूर्ण मैदानी राज्यों पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, एनसीआर- दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल तक सभी राज्यों पर हो गया है. इसी कारण भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड पर रेड अलर्ट जबकि पंजाब, हरियाणा, एनसीआर दिल्ली, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल पर आरेंज अलर्ट जारी किया है. वहीं, सम्पूर्ण इलाके में सुबह से शाम तक सूर्य की तीखी और आग उगलने वाली किरणों से व हल्की धरातलीय हवाओं से सम्पूर्ण इलाके पर भीषण गर्मी तथा गंभीर हीट वेव लूं अपने तेवरों को रौद्र रूप अख्तियार करने लगी हैं. इन दिनों फिर से दिन और रात का पारा चढ़ने लगा है.

यह भी पढ़े -  युवाओं के आई खुशखबरी, कल हिसार में लगेगा रोजगार मेला; नौकरी पाने का सुनहरा मौका

हरियाणा में मानसून की दस्तक

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में लू का दौर अभी कुछ दिन लगातार जारी रहने वाला है. हरियाणा में मानसून इस महीने के अंत या फिर जुलाई के पहले सप्ताह में कभी भी दस्तक दे सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit