हरियाणा में शुरू होगा अब लू का दौर, इस दिन से तापमान जाएगा 40 के पार

चंडीगढ़ | हरियाणा का मौसम अब करवट लेने वाला है. बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और आंधी के बाद गर्मी ने दस्तक दे दी है. आने वाले दिनों में प्रदेश में दिन के तापमान में बढ़ोतरी होगी जिससे गर्मी बढ़ना स्वाभाविक है. मौसम विभाग ने 15 अप्रैल तक ताजा पुर्वानुमान में बताया है कि हरियाणा का मौसम में फिर से बदलाव होगा. हालांकि, इस बार बारिश का नहीं लू चलने की संभावना जताई है.

Garmi 3

मौसम विभाग की ताजा अपडेट

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ. एमएल खीचड़ ने कहा कि अब प्रदेश में लू का प्रकोप दस्तक देने वाला है. उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 अप्रैल तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहने की संभावना है. इससे पहले 11 से 13 अप्रैल के दौरान रुक- रुक कर हल्के बादल छाये रहने और सतही हवा चलने की संभावना है लेकिन विशेष रूप से दिन के तापमान में वृद्धि की संभावना है. उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल के बाद पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक असर से प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में मौसम में बदलाव की संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में CET पास अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी, हर महीने मिलेगा इतने रूपए

तापमान में दिखेगी बढ़ोतरी

मौसम विभाग के मुताबिक, अगले एक सप्ताह तक तापमान में लगभग हर दिन 1 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. अगले सप्ताह के अंत तक पारा 40 डिग्री के पार पहुंच जाएगा. इसके बाद, गर्मी आपके पसीने छुड़ाने लगेगी. इस दौरान रात का तापमान भी बढ़ना शुरू हो जाएगा. बारिश के आसार दूर- दूर तक नजर नहीं आ रहे हैं. आसमान में बादल जरूर हो सकते हैं.

धड़ल्ले से हो रही फसलों की कटाई

बता दें कि बीते दिनों प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि हुई थी. इससे किसानों की गेहूं व सरसों की फसल को नुकसान होने की आशंका है. राज्य सरकार ने नुकसान का आंकलन करने के निर्देश दिए हैं. मौसम साफ होने के बाद किसानों का पूरा ध्यान गेहूं और सरसों की कटाई में लगा हुआ है. मौसम के लगातार बदलने की आशंका से किसान आशंकित है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit