चंडीगढ़ । इस साल ठंड ने जिस तरह से लोगों को अपना कहर दिखाया है, उसी तरह से गर्मी ने भी अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। बता दें कि मार्च के महीने में ही इस बार लोगों को गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली एनसीआर में आने वाले दिनों में गर्मी से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. इसे लेकर मौसम विभाग ने भी अलर्ट भी जारी किया है. आने वाले दिनों में इन राज्यों में भीषण गर्मी का अहसास होगा.
गर्मी का दिखेगा कहर
हवा की दिशा और गति में बदलाव से हरियाणा के लोगों को गर्मी से आंशिक राहत मिली है. रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई.हालांकि यह रात ज्यादा लंबी नहीं है, लेकिन 28 मार्च से प्रदेश में फिर से तापमान में तेजी से वृद्धि होने की संभावना है. संभावना यह भी है कि 31 मार्च तक लोगों को भीषण गर्मी का अहसास हो सकता है। अप्रैल की गर्मी एक बार फिर मार्च में ही महसूस की जा सकती है.
समय से पहले गर्मी ने दी दस्तक
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और बादलों के न होने से गर्मी ने समय से पहले दस्तक दे दी. हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और एनसीआर के लिए मार्च लगभग शुष्क रहा है.इस समय पंजाब और दिल्ली में तापमान सामान्य से ऊपर बना हुआ है.विडंबना यह है कि मार्च के बाकी दिनों में भी गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं है और बारिश की भी कोई संभावना नहीं है. शुष्क मौसम भी अप्रैल के पहले सप्ताह तक बढ़ने की उम्मीद है.मार्च संभवतः हाल के दिनों में सर्वकालिक निम्न स्तर के रूप में समाप्त होगा.
इतने प्रतिशत दिखी बारिश में कमी
केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान के अनुसार, फरवरी में सर्दियों के मौसम की समाप्ति के बाद, सामान्य रूप से अधिकांश उत्तरी मैदानी इलाकों और विशेष रूप से पंजाब, हरियाणा और दिल्ली से बारिश दूर हो गई है. मार्च के पहले पखवाड़े में तो कभी उसके बाद भी उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप जारी है. हालांकि, यह प्री-मानसून सीजन, मार्च के शुरुआती महीने में धुल गया है. पंजाब, हरियाणा और दिल्ली के ज्यादातर हिस्से सूखे रहे. फरवरी की बारिश भी इस क्षेत्र के लिए अपर्याप्त थी और मार्च के खराब प्रदर्शन से घाटा और बढ़ गया था. पंजाब में 98, हरियाणा में 99 और दिल्ली में 100 प्रतिशत का स्पष्ट घाटा था. हालांकि 2021 में भी कम बारिश हुई थी, लेकिन मार्जिन 50 से 60 फीसदी था.
यहां बना चक्रवात
बता दें कि मौसम विभाग के मुताबिक, इस समय एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र मध्य महाराष्ट्र के ऊपर बना हुआ है और आसपास के इलाके बने हुए हैं. एक चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है.एक और चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र दक्षिण पूर्व अरब सागर के ऊपर देखा गया है और यह आसपास के क्षेत्रों पर बना हुआ है.
हरियाणा में 28 मार्च से चलेगी लू
अभी कल ही चंडीगढ़ आईएमडी ने अलर्ट जारी करके कहा है कि 3 दिनों के बाद यानी कि 28 मार्च के बाद हरियाणा में लू पडने की संभावना है. जिससे जो उम्मीद बची हुई थी कि हरियाणा के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा वह उम्मीद इस महीने के लिए तो खत्म हो चुकी है.अब अप्रैल में मौसम की कैसी स्थिति रहेगी यह तो आने वाला वक्त ही बता पाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!