हरियाणा में 28 और 29 जून को भारी बारिश का अलर्ट जारी, मानसून को लेकर आई ये जानकारी; यहां पढ़ें मौसम विभाग की नई अपडेट

चंडीगढ़ | भारतीय मौसम विभाग (IMD) द्वारा प्रदेश में आज और कल बारिश की संभावना जताई गई है. इसका कारण राजस्थान में पूर्वी व पश्चिमी हवाओं का टकराव क्षेत्र बनना बताया जा रहा है. उत्तरी पर्वतीय क्षेत्र पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय के होने के कारण 26 और 27 जून को तेज हवाएं चलने और गरज- चमक के साथ बारिश की संभावना बताई गई है.

barish 3

इसके अलावा, 28 और 29 जून को भी भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

इसके बारे में जानकारी देते हुए मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर चंद्र मोहन ने बताया कि हरियाणा, राजस्थान, पंजाब, NCR और दिल्ली में बंगाल की खाड़ी से दक्षिणी पूर्वी नमी वाली हवाएं प्रवेश कर रही हैं. वहीं, अरब सागर पर चक्रवात के निर्माण के चलते मैदानी राज्यों में नमी वाली दक्षिणी पश्चिमी हवाएं आ रही है.

मंगलवार को ऐसा रहा मौसम का मिजाज

मंगलवार को हरियाणा और एनसीआर के एरिया में सुबह से ही आसमान में बादल देखने को मिले. महेंद्रगढ़ जिले में बूंदाबांदी देखने को मिली, जिससे दिन के तापमान में कमी दर्ज की गई. हरियाणा प्रदेश का दिन का तापमान 37 से 41 डिग्री और रात का तापमान 24 से 31 डिग्री के बीच दर्ज किया गया. इसके अलावा, बीते 2 दिनों से सोनीपत, रेवाड़ी, अंबाला, यमुनानगर व पानीपत में भी बारिश देखने को मिली.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!