हरियाणा के इस जिले में 2 दिन होगी झमाझम बारिश, पढ़ें मौसम विभाग की ताजा अपडेट

कैथल | हरियाणा के कैथल में आज सोमवार को सुबह से ही धूप और छांव की आंख मिचोली देखी गई. अभी भी यहां आसमान में बादल छाए हुए हैं. इसी बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिन बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है.

barish

उमस ने बढ़ाई लोगों की परेशानियां

बारिश से पहले की उमस ने लोगों के लिए खासी परेशानी पैदा कर दी है. सुबह से ही यहां 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही हैं. विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे मौसम में डेंगू और मलेरिया का खतरा बढ़ सकता है. हालांकि, अभी तक ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

धान की रोपाई के लिए उपयुक्त समय

सोमवार सुबह का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस विषय में जानकारी देते हुए कृषि विज्ञान केंद्र के मुख्य समन्वयक डॉक्टर रमेश वर्मा ने जानकारी बताया कि मानसून के सीजन में धान की रोपाई करना सबसे ज्यादा अच्छा माना जाता है. ऐसे में धान की रोपाई के काम में तेजी देखने को मिलेगी

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit