दिल्ली में आज फिर तेज बारिश के आसार, मौसम विभाग ने 4 दिनों के लिए जारी किया ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्ली | शुक्रवार को हुई बारिश ने दिल्ली में बहुत उत्पात मचाया. भारी बारिश के चलते अलग- अलग इलाकों से लोगों की जान जाने की सूचनाएं भी मिली हैं. इसके बाद, शनिवार दोपहर भी 15 से 20 मिनट की हल्की बारिश देखने को मिली. यहां लाल किला, कर्तव्य पथ, इंडिया गेट, फिरोज शाह रोड, गांधीनगर, कनॉट प्लेस, पटपड़गंज आदि स्थान पर बारिश हुई.

weather barish 1

हालांकि, शुक्रवार को जो तापमान था. उसके मुकाबले शनिवार के तापमान में कुछ बढ़ोतरी दर्ज़ की गई. इसी बीच आज दिल्ली में बारिश को लेकर मौसम विभाग द्वारा अलर्ट जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली और गुरुग्राम में कर्मचारी करेंगे घर से काम, प्रदूषण के चलते सरकार ने जारी किए ये निर्देश

अगले 6 दिनों तक हर रोज होगी बारिश

विभाग की मानें तो अगले 6 दिन तक हर रोज राजधानी में बारिश हो सकती है. आज से लेकर मंगलवार तक के लिए राजधानी में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. उसके बाद, बुधवार से शुक्रवार तक येलो अलर्ट जारी किया गया है. राजधानी में शनिवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बीते दिन के मुकाबले 3 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली. शुक्रवार को जहां अधिकतम तापमान 32.5 डिग्री सेल्सियस था, तो वहीं शनिवार को इसमें उछाल देखने को मिला. शनिवार को 35.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

यह भी पढ़े -  खुशखबरी: कश्मीर को सीधे दिल्ली से जोड़ेगी वंदे भारत ट्रेन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

आज भी राजधानी में होगी बरसात

विभाग की मानें तो आज 30 जून को राजधानी में फिर से जोरदार बारिश देखने को मिल सकती है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेंगी. विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजधानी में मानसून दाखिल हो चुका है और अगले कुछ दिन हर रोज बारिश देखने को मिल सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit