हरियाणा समेत दिल्ली- NCR में अभी होगी झमाझम बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट जारी; देखे अपडेट

चंडीगढ़ | पिछले कुछ दिनों से अब हरियाणा के मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने आज 8 सितम्बर 2023 को शाम 6:09 बजे जानकारी दी है कि दिल्ली और हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में अभी बरसात होगी और यह बरसात अगले 2 घंटे में हो सकती हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक, दिल्ली (द्वारका, महरौली, तुगलकाबाद), एनसीआर (फरीदाबाद) सोहना, पलवल, नूंह, औरंगाबाद, होडल में बरसात का अलर्ट जारी किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

weather barish

आगे मौसम रहेगा ऐसा

मौसम विभाग के मुताबिक, लंबे समय से निष्क्रिय पड़ा मानसून अब हरियाणा में सक्रिय होने वाला है. बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया. आज रात हरियाणा के कई शहरों में हल्की बारिश की संभावना है.

विभाग ने उत्तरी और दक्षिणी हरियाणा के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई है. इसके अलावा मौसम विभाग के मुताबिक 10 सितंबर के बाद ही राज्य में मानसून की सक्रियता बढ़ने वाली है. इससे बारिश की गतिविधियां बढ़ने वाली हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit