चंडीगढ़ | हरियाणा में आज फिर बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. पंचकूला, अंबाला और यमुनानगर में गरज और बिजली के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. हालांकि, कल से मानसून कमजोर हो जाएगा लेकिन इससे उमस के साथ गर्मी बढ़ेगी. अगर बरसात खुलकर होती है तो इससे गर्मी से काफी हद तक राहत मिलेगी. अगर बूंदाबांदी नही हुई तो फिर से गर्मी का प्रकोप देखने को मिलेगा.
इन जिलों में अलर्ट जारी
बारिश के अलर्ट वाले जिलों में उत्तरी हरियाणा के पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरूक्षेत्र और करनाल शामिल हैं. झज्जर, गुरुग्राम, मेवात, पलवल, फरीदाबाद, रोहतक, सोनीपत और पानीपत के दक्षिण और दक्षिण पूर्व जिलों में गरज के साथ बारिश की संभावना है.
75 फीसदी हुई मानसूनी वर्षा
हरियाणा में मानसून का 75 फीसदी कोटा पूरा हो चुका है. 347.2 मिमी बारिश हो चुकी है. यह 266.5 मिमी से लगभग 30% अधिक है. 12 अगस्त तक राज्य में बिजली की मांग 25.32 करोड़ यूनिट तक पहुंच गई है. अगर बरसात आरंभ होती है तो इससे बिजली की मांग में भी कमी आएगी.
Observed #Minimum #Temperature over #Punjab, #Haryana & #Chandigarh dated 22.08.2023 pic.twitter.com/MvIQba9IDT
— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) August 22, 2023
बरसात से फसलों को होगा फायदा
बता दें कि इस वक्त हरियाणा के कई जिलों में “लट सुंडी” नामक कीट ने दस्तक दी हुई है. बाजरे की फसल में इससे सीधा असर पड़ रहा है. कृषि अधिकारियों का कहना है की बरसात होने के बाद वजह से लट सुंडी कीट का प्रभाव भी कम होगा. साथ ही, फसलों को भी नुकसान होने से राहत मिलेगी. दूसरी तरफ जिन फसलों को पानी की आवश्यकता है उसकी मांग भी पूरी होगी.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!