हरियाणा के इन जिलों में 2 घंटे के अंदर होगी तेज बरसात, 5 पश्चिमी विक्षोभों ने दी दस्तक

चंडीगढ़ | मौसम विभाग ने हरियाणा के अधिकतर जिलों में अगले 2 घंटे के अंदर बरसात की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने सुबह करीबन 8 बजे ताजा जानकारी में बताया कि कोसली, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, नारनौल, बावल, नूंह, हिसार, भिवानी, चरखी दादरी, मातनहेल, झज्जर, फरुखनगर में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी.

Barish Weather

मई के महीने में 5 पश्चिमी विक्षोभों ने दी दस्तक

आपको बता दें कि मई महीने में हरियाणा में अब तक 5 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुके हैं जो 12, 16, 22, 26 और 29 मई को सक्रिय हुए थे. इन पश्चिमी विक्षोभों की सक्रियता से लगातार बारिश का दौर देखा गया. वहीं, अगर पंजाब की बात करें तो यहां मई महीने में 6 पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए, जिससे राज्य के 23 जिलों में सामान्य से अधिक बारिश हुई. पंजाब में एक मई से 31 मई तक 52.4 मिमी बारिश हुई है जो सामान्य से 161 फीसदी अधिक है.

अब ऐसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के अनुसार, अब सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ 29 मई को गुजर चुका है. गुरुवार यानी आज उत्तरी पहाड़ी इलाकों में सक्रिय होने से हरियाणा और एनसीआर के इलाकों में जून आरंभ को हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है. वहीं, एक और कमजोर श्रेणी का पश्चिमी विक्षोभ 4 जून को सक्रिय होने वाला है. अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बनने से 4 से 6 जून के दौरान हरियाणा के कई इलाकों में बादल छाए रहेंगे. साथ ही, हल्की बारिश हो सकती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit