नई दिल्ली | हरियाणा और पंजाब समेत कई अन्य राज्यों में बेमौसम बारिश किसानों के लिए आफत बनकर बरसी है. बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि की वजह से गेहूं, सरसों और चने की फसल में नुकसान पहुंचने की पूरी संभावना नजर आ रही है. इस बीच भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने किसानों के लिए चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि मध्य, उत्तरी और पश्चिमी क्षेत्रों में प्रमुख उत्पादक राज्यों में अगले 10 दिनों में अधिक बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है.
किसानों को दी सलाह
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश और ओलावृष्टि की आंशका जताते हुए पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के किसानों को सलाह दी है कि वे गेहूं और अन्य रबी फसलों की कटाई कुछ दिनों के लिए टाल दें. वहीं, कुछ राज्यों में सरसों और चना जैसी फसलों की जल्द-से-जल्द कटाई करने और उन्हें सुरक्षित स्थान पर संग्रहीत करने की सलाह दी है. गेहूं की सिंचाई पर भी रोक लगाने को कहा गया है.
#NOWCAST HARYANA
Time of issue :0240 IST ; Date of issue: 19.03.2023 pic.twitter.com/gGyPnpOOfi— IMD Chandigarh (@IMD_Chandigarh) March 18, 2023
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा है कि अधिक बारिश, तेज रफ्तार हवा और ओलावृष्टि की आंशका के चलते खड़ी फसलों में नुकसान पहुंचने की पूरी संभावना है. खुले स्थानों पर लोग और मवेशी घायल हो सकतें हैं और तेज हवाओं की वजह से कमजोर संरचनाओं को आंशिक नुकसान पहुंच सकता है. इस संभावित परिदृश्य में IMD ने पंजाब, हरियाणा और मध्य प्रदेश के किसानों को फिलहाल फसलों की कटाई रोकने की सलाह दी है और यदि पहले ही कटाई हो चुकी है तो नुकसान से बचाव के लिए सुरक्षित स्थान पर संग्रहीत करने को कहा गया है.
गेहूं की सिंचाई पर रोक
IMD ने कहा है कि किसान फिलहाल गेहूं की फसल में सिंचाई न करें क्योंकि तेज हवाएं चलने से फसल गिरने की संभावना बढ़ जाती है. वहीं राजस्थान के किसानों को सलाह दी गई है कि वे सरसों और चने की पकी हुई फसल की जल्द कटाई कर सुरक्षित स्थान पर संग्रहीत करें.
भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान में गेहूं के प्रजनक राजबीर यादव ने कहा है कि मौजूदा बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवा गेहूं की खड़ी फसल के लिए ख़तरनाक साबित होगी और इससे इसकी पैदावार प्रभावित हो सकती है. उन्होंने कहा कि गेहूं रबी सीजन की प्रमुख फसल है और देश के कई हिस्सों में इसकी कटाई शुरू हो चुकी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!