Weather Update: हरियाणा में अगले 2 दिन होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी

चंडीगढ़ । हरियाणा में मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया है. बता दे कि प्रदेश में मंगलवार व बुधवार को कई स्थानों पर आंधी व हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वही हरियाणा में सोमवार देर शाम रोहतक, पानीपत, करनाल, हिसार,सिरसा, भिवानी,फतेहाबाद, जींद,कुरुक्षेत्र, कैथल,अंबाला और पंचकूला में तेज आंधी के साथ बारिश हुई. अन्य जिलों में भी तेज हवाएं चली.

BARISH 2

प्री मानसून के चलते मौसम में बदलाव

आंधी की वजह से कई स्थानों पर पेड़ गिरे,  तो कहीं बिजली लाइनों में फॉल्ट हो गया, जिसकी वजह से कई घंटों तक बिजली गुल रही. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि प्री मानसून के चलते मौसम में बदलाव हो रहा है. चंडीगढ़ रीजन में यह सिलसिला तब तक चलेगा. जब तक मानसून दस्तक नहीं दे देता. वहीं मौसम विभाग के अनुसार जून के मध्य तक आंधी चलने का सिलसिला जारी रहेगा. बता दे कि चंडीगढ़ रीजन में मार्च, अप्रैल और मई में आंधी चलती रहती है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

इन कारणों से हो रही है हरियाणा में  बारिश

हरियाणा में 1 से 31 मई तक 45.1 एमएम बरसात हुई, जो सामान्य से 138 फीसदी अधिक  है. वही 1 मार्च 31 मई तक 53.9 एमएम बरसात हुई,  जो सामान्य से 39 फ़ीसदी ज्यादा है. बता दें कि 2 जून को प्रदेश में हल्की बारिश होने की आशंका है. इसकी एक मुख्य वजह बंगाल की खाड़ी में आया हुआ यास तूफान है. इसके साथ ही राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से भी साइक्लोनिक सरकुलेशन के कारण बारिश देखने को मिलेगी. बता दें कि जब भी पश्चिमी विक्षोभ गुजरता है, तब हवाओं का एक चक्रवात बन जाता है जिसे साइक्लोनिक सरकुलेशन कहते हैं. सरकुलेशन हवा व नमी का मिश्रण होता है जो आगे जाकर बारिश करने का काम करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit