हरियाणा में जल्द पटरी पर लौटेगा जनजीवन, यहाँ पढ़े मौसम को लेकर लेटेस्ट अपडेट

चंडीगढ़ | हरियाणा में पिछले दिनों हुई लगातार बारिश ने परेशानी बढ़ा दी है जिसका असर राज्य में देखा जा सकता है. इतना ही नहीं, इस तूफानी बारिश ने कई सालों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया. मौसम विभाग की ओर से दिल्ली समेत चंडीगढ़, पंजाब और हरियाणा में अलर्ट जारी किया गया है यानि की आने वाले दिनों में भी हालात खराब ही रहेंगे.

barish

IMD चंडीगढ़ ने जारी किया अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले 5 दिनों तक बदलाव रहेगा. 13 जुलाई को उत्तरी हरियाणा के कुछ इलाकों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 13, 14 और 15 जुलाई को कुछ स्थानों पर गरज और बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश होगी. 16 जुलाई के बाद कुछ राहत मिलेगी.

यह भी पढ़े -  दिल्ली- NCR में कल से 2 दिन बरसात का अलर्ट, कड़ाके की ठंड के आसार; अभी नहीं मिलेगी राहत

लोग हुए परेशान

बता दें कि इस वक्त हरियाणा, पंजाब और दिल्ली के हालात बिल्कुल खस्ताहाल हो चले हैं. बरसात ने कई क्षेत्रों को अपनी चपेट में ले लिया है. बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. कहीं नदी- नाले अपने चरम पर हैं तो कहीं बांध, बांध और झीलें खतरे के निशान पर पहुंच गये हैं तो वहीं हथिनी कुंड बैराज का लेवल खतरे के निशान से ऊपर जाने पर पानी छोड़ा गया तो करनाल, पानीपत, सोनीपत में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए.

दिल्ली में आई बाढ़

मौजूदा समय में दिल्ली के हालात बिल्कुल खराब हो चुके हैं. यमुना नदी के आसपास के क्षेत्र बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. पानी इतना ज्यादा जमा हो चुका है कि इंसान आधा डूब जाएगा. लोग अब काफी परेशान हैं क्योंकि खाने पीने की वस्तुओं की भी दिक्कत हो रही है. केजरीवाल का कहना है कि लोगों की सुविधाओं के लिए सरकार दिन रात काम कर रही है. दिल्ली के कई रोड फिलहाल बंद कर दिए गए हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit