हिसार | जून महीने के शुरुआत से ही हरियाणा का मौसम परिवर्तनशील रहा है. महीने के शुरुआती दिनों में राज्य के कई जिलों में आंधी-तूफान के साथ हल्की बारिश भी हुई थी. वही जून के दूसरे सप्ताह के शुरुआती दिनों में मौसम शुष्क और गर्म था. बीते दिन से प्रदेश में मौसम ने फिर से करवट ली है.
अभी कुछ ही देर पहले चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा राज्य के मौसम को लेकर अल्प अवधि मौसम पूर्वानुमान की सूचना जारी की गई है. मौसम विभाग द्वारा जारी सूचना के मुताबिक, हरियाणा के कई जिलों में तेज हवाओं और गरज चमक के साथ हल्की बारिश का अनुमान है.
कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा कुछ इलाकों और जिलों की सूची भी जारी की गई है, जिसमें अगले कुछ घंटों बाद तेज हवाओं के साथ हल्की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने जिन जिलों का नाम सूची में चिन्हित किया हैं उसमें चंडीगढ़, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, कुरुक्षेत्र, करनाल, सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, जींद, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, झज्जर, गुरूग्राम, चरखीदादरी, भिवानी और इन जिलों के आसपास के इलाके हैं.
हरियाणा राज्य के मौसम में भी विविधता देखने को मिल रही है. प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश के बाद मौसम सुहाना हैं तो कई जिले गर्मी से तप रहे हैं. मौसम विभाग की जारी सूचना के मुताबिक, राज्य के कई इलाकों में प्री मानसून बारिश भी हो रही है तथा इसी महीने मॉनसून पूरी तरह से सक्रिय हो जाएगा. जानकारी के लिए बता दें कि केरल के तटीय क्षेत्रों में मानसून की बारिश हो चुकी है और अब मॉनसून धीरे-धीरे अन्य राज्यों की तरफ रुख कर रहा है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!