हरियाणा के इन क्षेत्रों में हो सकती हल्की बारिश, आसमान में बादल छाए रहने की संभावना

चंडीगढ़ | मौसम विभाग का अनुमान है कि हरियाणा में 29 दिसंबर तक मौसम परिवर्तनशील रहेगा इस बीच बादल बने रहने की संभावना भी है 25 दिसंबर देर रात्रि से 28 दिसंबर के बीच हल्की बारिश होने की संभावना भी है. एचएयू कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खिचड़ ने यह जानकारी दी है.

weather barish

जानिए विस्तार से

आपको बता दें कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव साफ दिखाई दे रहा है जिसके कारण पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिनभर बादल भाई छाई रहेगी इसके कारण से ही पिछले कुछ दिनों से दिन के समय निकल रही धूप शनिवार को पूरी तरह से निकल सकी है इसके साथ ही शाम के समय लोगों को अधिक ठंड का एहसास होना शुरू हो गया है मौसम विज्ञानियों का अनुमान है कि 29 दिसंबर तक इसी प्रकार का मौसम बना रहेगा. बल्कि रविवार को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावनाएं भी है. शनिवार को हिसार में दिन का 23 डिग्री से घटकर 21.6 डिग्री सेल्सियस पर तापमान पहुंच गया. किंतु सामान्य तापमान में दिन का तापमान अभी भी 1 डिग्री अधिक है.

यह भी पढ़े -  IPL में अबकी बार छाएंगे हरियाणवी छोरे, सभी श्रेणियां में हुए शामिल; पढ़ें डिटेल्स

इसके साथ ही रात्रि तापमान में 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. तापमान सामान्य से 1 डिग्री सेल्सियस कम है चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन कीचड़ ने बताया कि हरियाणा राज्य में 29 दिसंबर तक मौसम परिवर्तन शिविर बना रहेगा वह बीच-बीच में हल्के बादल रहने की संभावना भी है. 25 दिसंबर देर रात्रि 27 दिसंबर के बीच गरज चमक के साथ हल्की बारिश होने की भी संभावना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

जाने क्या होता है, पश्चिमी विक्षोभ

पश्चिमी विक्षोभ भूमध्यरेखा-क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली वह बाह्य- उष्ण कटिबंधीय आंधी है जो सर्दी में भारतीय उपमहाद्वीप के पश्चिमोत्तर भागों में अकस्मात मैदानी क्षेत्रों में बारिश तो पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी ले आती है. यह बारिश मानसून की बरसात से भिन्न होती है. यह ईरान ईराक अफगानिस्तान होते हुए भारत में प्रवेश करते हैं. हर माह में पश्चिमी विक्षोभ चार से पांच आते हैं। इसके बाद में इसी पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने व पंजाब के ऊपर एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बनने से 26 दिसंबर रात्रि से राज्य के ज्यादातर स्थानों पर गरज चमक व हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश संभावित है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit