हरियाणा के इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया जारी, ऐसा बना रहेगा मौसमी सिस्टम

चंडीगढ़ | हरियाणा में बीते दिनों से मौसम में बड़ा बदलाव आया है. राज्य के अधिकतर जिलों में मध्यम से भारी बारिश हो रही है. जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है. बीते दिन हरियाणा के प्रमुख जिलों हिसार, अंबाला, करनाल, रोहतक, सिरसा व फतेहाबाद में हल्की बारिश हुई है. मौसम विभाग ने हरियाणा में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है.

BARISH 2

मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट किया जारी

भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के अधिकतर जिलों में अगले दो दिनों में भारी बारिश होने की संभावना है. वही बीती रात से राज्य के अधिकतर शहरों में मध्यम बारिश देखी गई है. मौसम विभाग के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अरब सागर से आने वाली नमी वाली हवाओं तथा राजस्थान के ऊपर एक साइक्लोन सरकुलेशन बनने से हरियाणा के ज्यादातर हिस्सों में 9 जनवरी तक बादलवाई छाए रहने की संभावना है. इसके साथ ही अधिकतर इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश होने का अलर्ट विभाग द्वारा जारी किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

ऐसा बना रहेगा तापमान

हरियाणा में हल्की से मध्यम बारिश होने के कारण बीते दिन से ही ठंड में बढ़ोतरी का एहसास हुआ है. लेकिन मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 9 जनवरी तक राज्य में भारी बारिश होगी. जिसके फलस्वरूप दिन के तापमान में गिरावट तथा रात्रि के तापमान में बढ़ोतरी होने की आशंका है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने हरियाणा के सभी जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है. ऐसी मौसमी प्रणालियों का प्रभाव हरियाणा में 9 जनवरी तक बने रहने के आसार है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

हरियाणा में कल इतनी बारिश दर्ज की गई

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अंबाला में 4.5 मिलीमीटर, करनाल में 2.4 मिलीमीटर, रोहतक में 0.2 मिलीमीटर, सिरसा में 5 मिलीमीटर, फतेहाबाद में 1.5 मिलीमीटर, गुरुग्राम में 7.6 मिलीमीटर और कुरुक्षेत्र में 0.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit