इन जिलों में बदला मौसम, अगले कुछ घंटो में गरज के साथ होगी बूंदाबांदी

हिसार । हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा अल्प अवधि मौसम पूर्वानुमान जारी किया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शाम 3:45 बजे के बाद से अगले दो-तीन घंटों में हरियाणा के कुछ इलाकों में  मौसम में बदलाव देखा जाएगा.  हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय मौसम विभाग के अध्यक्ष श्री मदन लाल खीचड़ ने बताया कि आने वाले 2 से 3 घंटों में हरियाणा के कुछ क्षेत्रों में तेज हवाएं चलेगी और गरज चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी होने की पूरी पूरी संभावनाएं हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

BADALMOUSAMCLOUD

आज जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार हरियाणा के कैथल,भिवानी,लोहारू,चरखी दादरी, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली, बावल, रेवाड़ी, झज्जर, मातनहेल, फरुखनगर,गुरुग्राम,मानेसर,नुहं,सोहना, होडल तथा पलवल आदि क्षेत्रों और उसके आसपास के इलाकों में तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ-साथ गरज-चमक के साथ-साथ कहीं-कहीं छिटपुट बूंदाबांदी भी होने की संभावना है.

इसके अलावा मौसम विभाग के अनुसार एक और पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से हरियाणा राज्य में 11 मई की रात से ही मौसम में बदलाव होना शुरू हो सकता है. साथ ही तेज गति से धूल भरी हवाएं और गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना भी बनी हुई है.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

किसान भाइयों के लिए सलाह

मौसम विभाग के अधिकारियों के अनुसार किसान भाइयों से कुछ सावधानियां बरतने की अपील भी की गई है.

  1.  गेहूं के भूसे को सुरक्षित स्थानों पर अच्छे प्रकार से ढक कर रखें तेज हवाएं चलने से इन्हें नुकसान हो सकता है.
  2.  मंडी में गेहूं ले जाते समय तिरपाल से ढक कर रखें.
  3.  गांव और मंडी में आपस में 2 गज की दूरी बनाए रखें ताकि संक्रमण से बचा जा सके.
  4.  अपने चेहरे को मास्क या साफे से ढक कर रखें.थोड़ी थोड़ी देर बाद हाथों को साबुन से धोते रहें.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit