हिसार । हिसार के चौधरी चरण सिंह हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किए गए मौसम के पूर्वानुमान जो कि 18 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक का है, के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव और राजस्थान के ऊपर बनने वाले साइक्लोनिक सरकुलेशन की वजह से हरियाणा में आज 20 अप्रैल 2021 को देर रात से दोबारा से मौसम में बड़े बदलाव होने की आशंका है.
किसान भाइयों के लिए बड़ी सलाह
कृषि वैज्ञानिकों ने इस मौसम में होते हुए इस प्रकार के बदलाव की संभावनाओं के मद्देनजर किसानों को अपनी फासलों से संबंधित कुछ आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं, जो इस प्रकार हैं:-
- खेतों में नमी को संरक्षित करें व हो सके तो नरमा कपास की बिजाई को 2 से 3 दिन तक रोक ले.
- गेहूं के साथ-साथ अन्य फसलों की कढ़ाई व कटाई करते समय लगातार बदल रहे मौसम का ध्यान अवश्य रखें.
- गेहूं की काटी गई फसलों के गट्ठो को अच्छी तरह से बांधकर रखें, जिससे तेज हवा या आंधी आने से यह उड़ ना पाए.
- सरसों, गेहूं और अन्य फसलों को बेचने हेतु मंडी लेकर जाते समय तिरपाल आदि सामानों का अच्छे से प्रबंध कर ले.
- बारिश और तेज हवाओं की संभावनाओं के मद्देनजर सरसों व गेहूं की तूड़ी या भूसा आदि को ढक कर रखें और सुरक्षित स्थान पर रखें.